ऑनलाइन क्लास में छात्रों को बुलाने के लिए शिक्षकों ने निकाला गजब का उपाय, जमकर हो रही तारीफ

सरकारी स्कूलों (Government School) में एक समय था जब बच्चें कुछ भी कर रहे होते थे और शिक्षक अपने आप में ही लगे रहते थे। लेकिन अब वक्त बदल चुका है। क्योंकि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण दिल्ली के सभी स्कूल बंद है और क्लासेज ऑनलाइन (Online) हो रही है। लेकिन ऑनलाइन क्लास में छात्रों की उपस्थिति बेहद कम हो रही है। जिससे कारण शिक्षकों ने छात्रों को बुलाने के लिए एक बेहद शानदान तरीका निकाला है। दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 8 में सर्वोदय विद्यालय (Sarvodaya Vidyalaya) के शिक्षकों ने आज छात्रों के लिए नई पहल शुरू की है। लॉकडाउन के बाद स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या आधी हो गई है। ऐसे में शिक्षक लाउडस्पीकर लगाकर गांव और स्कूल के आसपास की झुग्गियों में जाकर बच्चों को तलाश रहे हैं। उन्हें ऑनलाइन क्लास लेने और पढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे है।
इसके अलावा सब्जी वालों और बाकी ऐसे लोगों से संपर्क किया जा रहा है। उनके जरिये उन बच्चों को ढूंढने में मदद ली जा रही है जो क्लास से गायब हैं। कहा जा रहा है कि कई छात्र लॉकडाउन के चलते दिल्ली छोड़कर अपने गांव चले गए हैं। वहीं आज से ही दिल्ली सरकार के स्कूलों में ऑनलाइन क्लास शुरू हुई है। इन क्लासेज में अनुपस्थित छात्रों को खोजने का ये अनोखा तरीका अपनाया गया है। जिन इलाकों में घनी आबादी है वहां पर विशेष तौर पर यह अभियान चलाया जा रहा है। दिल्ली में अन्य राज्यों की तरह ही कोविड 19 महामारी के चलते लगभग डेढ़ साल से स्कूल बंद हैं। सरकार ने साल की शुरुआत में 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोला था, लेकिन अचानक से आई कोरोना की दूसरी वेव में फिर से स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया।
वहीं दिल्ली सरकार की मानें तो जुलाई सत्र से देश की राजधानी दिल्ली के स्कूलों में ऑनलाइन क्लास ही चलेंगी। सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज लेने के लिए लगातार प्रेरित कर रही है। हालांकि सरकार के इन प्रयासों से बहुत अधिक सुधार नहीं आ पाया है। बता दें कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में सबसे ज्यादा मुश्किल उन बच्चों को ढूंढने में आती है जो दिल्ली नगर निगम के स्कूलों से छठी क्लास में दाखिला लेते हैं। पिछले आंकड़ों को देखें तो सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास में अटेंडेंस 60 से 70 फ़ीसदी ही रहता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS