Delhi School Reopen: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच दिल्ली में एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल, DDMA ने लिया फैसला

Delhi School Reopen: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच दिल्ली में एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल, DDMA ने लिया फैसला
X
Delhi School Reopen: स्कूलों को तीन फेसों में खोला जाएगा। पहले फेस में कक्षा 9 से 12 तक के स्‍कूल 01 सितंबर से खोलने की मंजूरी दी गई है। ये फैसला आज दिल्‍ली आपदा प्रबंधन विभाग (DDMA) की बैठक में लिया गया। वहीं दूसरे फेस में 08 सितंबर से कक्षा 6 से 8 के स्‍कूल शुरू किए जाएंगे। प्राथमिक कक्षाओं के स्‍कूल तीसरे फेज में खोले जाएं।

Delhi School Reopen दिल्ली में छात्रों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। कई महीनों से दिल्ली (Delh) के बंद पड़े स्कूलों को आखिरकार खोलने का फैसला किया गया है। स्कूलों को तीन फेज में खोला जाएगा। पहले फेज में कक्षा 9 से 12 (Classed 9 to 12) तक के स्‍कूल 01 सितंबर से खोलने की मंजूरी दी गई है। ये फैसला आज दिल्‍ली आपदा प्रबंधन विभाग (DDMA) की बैठक में लिया गया। वहीं दूसरे फेज में 08 सितंबर से कक्षा 6 से 8 के स्‍कूल खोले जाएंगे। प्राथमिक कक्षाओं के स्‍कूल तीसरे फेज में खोले जाएंगे। इसकी अभी तारीख सुनिश्चीत नहीं की गई है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 1 सितंबर से दिल्ली में 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग केंद्रों को खोलने के लिए इजाज़त दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो। किसी भी बच्चे को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। अगर अभिभावक बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति ना दे तो स्कूल बच्चों पर आने का दबाव नहीं बनाएंगे और उसे अनुपस्थित नहीं माना जाएगा।

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति से हालात लगातार बेहतर हो रहे है। रोजाना मामले कम हो रहे है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 0.05 फीसदी है। लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है। दिल्ली सरकार द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति ने रिपोर्ट में सुझाव दिया था कि स्कूलों को कई चरणों में फिर से खोला जाना चाहिए। पहले चरण में सीनियर कक्षाओं के लिए स्‍कूल खुलेंगे और दूसरे फेज़ में कक्षा 6 से 8 के लिए स्‍कूल खुलेंगे।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सरकार जल्द से जल्द स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार कर रही है, लेकिन सभी हितधारकों से परामर्श करने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उन्‍होंने कहा था कि उन राज्यों का मिल-जुला अनुभव रहा है जिन्होंने स्कूलों को फिर से खोल दिया है। इसके बाद हम फैसला करेंगे। वहीं, उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 06 अगस्त को अधिकारियों से दिल्‍ली में स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार-विमर्श करने के लिए एक विशेषज्ञ पैनल गठित करने को कहा था।

आपको बता दें कि कोविड-19 के कारण पिछले साल लगे लॉकडाउन के कारण मार्च 2020 से ही दिल्ली में स्कूल बंद हैं। दिल्ली सरकार ने हाल ही में स्कूलों को आंशिक रूप से फिर से खोलने की घोषण की थी। दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को प्रवेश से संबंधित कार्यों, व्यावहारिक गतिविधियों और परामर्श सत्रों के लिए स्कूल जाने की अनुमति दी गई थी।

Tags

Next Story