दिल्ली में कोरोना का कहर! स्कूल में छात्रा के पॉजिटिव निकलने से हंड़कंप, सभी विद्यालयों को बंद करने की मांग

Delhi Coronavirus दिल्ली समेत देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण सोमवार को शुरू किया गया। जिससे लोगों में कोरोना का संक्रमण जल्द से जल्द खत्म हो जाए। परंतु दिल्ली में कोरोना एक बार फिर से पैर पसार रहा है। इसका असर दिल्ली में स्थित तीस हजारी (Tis Hazari) के एक स्कूल पर देखने को मिला। जब स्कूल (School) की एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव (Student Corona Positive) हो गई। जिसके कारण स्कूल को एक हफ्ते के लिए बंद (School Closed) कर दिया गया। इसके साथ ही दिल्ली के अन्य स्कूल से भी कुछ ऐसा ही मामले सामने आया है। मामले को देखते हुए बच्चों के पेरेंट्स ने स्कूल को तुरंत बंद करने की मांग है। साथ ही परीक्षाओं को ऑनलाइन (Online Examination) के माध्यम से लिए जाने की गुजार लगाई है।
दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन की पदाधिकारी अपराजिता का कहना है कि दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद कर बिना देरी किए तुरंत ऑनलाइन परीक्षा की घोषणा की जाए। उनका आरोप है कि विभिन्न स्कूलों से लगातार आ रही, लेकिन खबरों को स्कूली स्तर पर दबा दिया जा रहा है। बच्चों को स्कूल से निकालने की धमकी देकर चुप करवाया जा रहा है।
तीस हजारी स्थित स्कूल के छात्रा की एक महिला अभिभावक ने कहा कि स्कूल में कोरोना का कोई भी गाइडलाइन्स का पालन नहीं किया जा रहा है। मेरी बच्ची इस स्कूल पढ़ती है, लेकिन इस स्कूल में किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग नहीं है। उसे उल्टी आ रही है, मैं उसका कोविड टेस्ट कराऊंगी। इस संबंध में शिक्षकों का कहना है कि वह इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं, लेकिन यदि बच्चे स्कूल आ रहे हैं तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है।
एक अन्य अभिभावक का कहना है कि हमें बच्चों को लोकर टेंशन है। इस माहौल में उनको कैसे स्कूल भेजें। अगर हमारे बच्चों को स्कूल आने से कोरोना या कोई अन्य बीमारी होती है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है, स्कूल ही जिम्मेदार है। स्कूल प्रशासन को इस बारे में लिखकर देना चाहिए, उनको जिम्मेदारी लेनी चाहिए। लेकिन वह लोग कुछ बोल ही नहीं रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS