दिल्ली में कल से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन

दिल्ली में कल से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन
X
देश की राजधानी दिल्ली (capital delhi) में कोरोना के मामलों (corona cases) में लगातार गिरावट आ रही है। जिसके बाद केजरीवाल सरकार (kejriwal government) ने पाबंदियों से छूट देने का ऐलान किया है।

देश की राजधानी दिल्ली (capital delhi) में कोरोना के मामलों (corona cases) में लगातार गिरावट आ रही है। जिसके बाद केजरीवाल सरकार (kejriwal government) ने पाबंदियों से छूट देने का ऐलान किया है। इसी के साथ अब दिल्ली सरकार (delhi government) ने 7 फरवरी से स्कूल खोलने का फैसला किया है। वहीं डीडीएमए (Delhi Disaster Management Authority) ने जेएनयू (Jawaharlal Nehru University) को खोलने की अनुमति दे दी है।

डीडीएमए (DDMA) के आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि स्कूल प्रबंधन को छात्रों को बुलाने से पहले अभिभावकों से अनुमति लेनी होगी। इस दौरान माता-पिता से पूछा जाएगा कि क्या वे बच्चे को स्कूल भेजने और स्कूल की गतिविधियों में भाग लेने की अनुमति देंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि छात्र कोरोना गाइडलाइंस (corona guidelines) का पालन करें।

इसके अलावा डीडीएमए प्राधिकरण ने स्कूलों में क्वारंटाइन सेंटर (quarantine center) स्थापित करने का भी निर्देश दिया है। दरअसल, डीडीएमए ने अपने निर्देश में स्कूल या संस्थान के प्रमुख को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि सभी योग्य शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों (non-teaching staff) के साथ-साथ स्कूलों, कॉलेजों, शैक्षणिक कोचिंग संस्थानों, पुस्तकालयों आदि के सहायक कर्मचारियों (support staff) का टीकाकरण किया जाए।

आपको बता दें कि 7 फरवरी से दिल्ली में सभी स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए हैं। कोरोना महामारी के चलते काफी समय से स्कूल-कॉलेज बंद थे। जिससे बच्चों की पढ़ाई भी काफी प्रभावित हो रही है। लेकिन नए नियम के तहत सात फरवरी से नौवीं से 12वीं तक के सभी स्कूल खुल जाएंगे।

Tags

Next Story