दिल्ली में कोरोना मामलों में आई तेजी, 5 अक्टूबर तक सभी स्कूल बंद

दिल्ली में कोरोना मामलों में आई तेजी, 5 अक्टूबर तक सभी स्कूल बंद
X
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से तेजी आ गई है। ऐसे में जानकारी मिल रही है कि दिल्ली सरकार ने 5 अक्टूबर तक सभी स्कूल बंद करने का ऐलान किया है।

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से तेजी आ गई है। ऐसे में जानकारी मिल रही है कि दिल्ली सरकार ने 5 अक्टूबर तक सभी स्कूल बंद करने का ऐलान किया है। इस मामले में दिल्ली सरकार ने सर्कुलर भी जारी कर दिया है।

टीचर्स को बुलाया जा सकता है स्कूल

दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि दिल्ली में सभी स्कूल 5 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। हालांकि टीचर्स और अन्य स्टाफ को स्कूल बुलाया जा सकता है। इस मामले में सरकार ने सभी अभिभावकों एवं स्टाफ को इसकी जानकारी देने का निर्देश दिया है। बता दें कि दिल्ली सरकार ने स्कूल खोलने के विषय में एक सर्वे भी कराया था। इस सर्वे के रिजल्ट के आधार पर भी इस निर्णय को लेने की बात सामने आ रही है।

सर्वे के नतीजे

दिल्ली सरकार ने स्कूल खोलने के संबंध में एक सर्व कराया था। इसके अनुसार ज्यादातार अभिभावक इस वक्त बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं थे। रिजल्ट में जानकारी मिली थी कि 65 प्रतिशत अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते थे जबकि 15 प्रतिशत अभिभावक ही बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में थे। ऐसे में दिल्ली सरकार ने फिलहाल स्कूल खोलने के फैसले को टाल दिया है।

Tags

Next Story