दिल्ली में 7 फरवरी से फिर खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, DDMA ने जिम भी खोलने की दी परमिशन

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की रफ्तार धीमी होने के साथ ही दिल्ली में लगाई गई पाबंदियां भी धीरे-धीरे हटने लगी हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lieutenant Governor Anil Baijal) की अध्यक्षता में शुक्रवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) की बैठक हुई।
इस बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी मौजूद रहे। जिसमें जिम, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया है। वही दिल्ली में नाईट कर्फ्यू (Night Curfew) जारी रहेगा। लेकिन कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से बढ़ाकर रात 11 बजे कर दिया गया है। अब दिल्ली में नाईट कर्फ्यू (Night Curfew) रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लगा रहेंगा।
-कोरोना प्रोटोकॉल के तहत स्कूल और कोचिंग संस्थान खुलेंगे। नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा।
-एसओपी और सीएबी के अनुपालन के तहत चरणबद्ध तरीके से स्कूल खुलेंगे। 9वीं और 12वीं के स्कूल 7 फरवरी से खुलेंगे।
-कार में अगर कोई अकेला है तो उसे मास्क से छूट दी जाएगी।
-कार्यालय में कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति रहेगी।
-रात का कर्फ्यू जारी रहेगा। हालांकि रात का कर्फ्यू अब 10 के बजाय रात 11 बजे शुरू होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS