7 फरवरी से खुलेंगे 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल, डिप्टी CM सिसोदिया ने डीडीएमए के फैसले को बताया सही

देश की राजधानी दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत नियंत्रण में हैं, सकारात्मकता दर भी कम है। आज डीडीएमए (DDMA) की बैठक हुई जिसमें सात अहम फैसले लिए गए है। सिसोदिया ने कहा सोमवार से कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए स्कूल खुल जाएंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने डीडीएमए (DDMA) की बैठक में स्कूल खोलने का प्रस्ताव रखा था।
जिस पर एक राय बनाई गई और इस संबंध में निर्णय लिया गया। इससे नीचे की कक्षाओं के स्कूल अभी नहीं खुलेंगे। लेकिन ऑनलाइन क्लासेज भी जारी रहेंगी। नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल अगले सोमवार से खुलेंगे। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि स्कूल आने वाले सभी शिक्षकों के लिए टीका लगवाना (getting vaccinated) अनिवार्य होगा।
Delhi Govt. decides to welcome children back in schools & colleges now
— Manish Sisodia (@msisodia) February 4, 2022
All schools (class 9 onwards), colleges, institutes, universities, coaching to reopen from 7th Feb
Nursery to class 8 from 14th Feb
Higher education to be completely in physical mode.
दिल्ली के कॉलेज (colleges), पॉलिटेक्निक (polytechnics) आदि भी सोमवार से खुलेंगे। कॉलेज अब पूरी तरह खुलेंगे, उनकी ऑनलाइन क्लास (online classes) नहीं होगी। यह दो साल से बंद था। इनके अलावा अन्य महत्वपूर्ण निर्णय (important decisions) भी लिए गए हैं। इससे लोगों की जिंदगी फिर से पटरी पर आ जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS