जानें कैसे ऑक्सीजन सिलेंडर की पूर्ति कर रहा दिल्ली का शाहीन बाग, कोविड मरीजों की ऐसे की जा रही मदद

Shortage Of Oxygen Cylinder दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों ने ऑक्सीजन (Oxygen Demand) की डिमांड अचानक से बढ़ा दी है। कोविड अस्पतालों (Covid Hospitals) में ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों के परिजन ऑक्सीजन लेने के लिए कई किलोमीटर का सफर भी तय कर रहे है। या यूं कह लो की जहां से ऑक्सीजन मिलने की खबर आ रही है। वहीं पे बिना देर किए पहुंच रहे है। ऑक्सीजन की तलाश में लोगों का बुरा हाल हो गया है। ऐसे मुश्किल समय में कई लोग ऑक्सीजन की कालाबाजारी भी कर रहे है तो कई ऐसे भी हैं जो लोगों की काफी मदद करने के लिए आगे आ रहे है। ऐसी ही एक खबर आई दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) से है। जहां ऑक्सीजन सिलेंडर मिल रहे हैं तो लोग यहां पहुंचने लगे और सबको सिलेंडर मिल रहा है। आइये बताते है कैसे:-
दिल्ली के शाहीन बाग में वेल्डिंग की बहुत सारी दुकानें है, जहां ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है। इन दिनों दुकानों के मालिकों के पास लगातार फोन की घंटिया बज रही है। वजह है ऑक्सीजन सिलेंडर की डिमांड, शरीब हसन बताते है कि शाहीन बाग में ऑक्सीजन सिलेंडर के मिलने और रीफिल होने की जानकारी जैसे-जैसे लोगों तक पहुंच रही है। वे हमसे मदद मांग रहे है बदले में हम उनकी मदद कर रहे है। वहीं कोरोना मरीजों के परिजन लगातार इस इलाके में सिलेंडर के लिए पहुंच रहे हैं। उधर, एक दिन में दुकानों पर कई लोग कॉल कर रहे हैं। इन लोगों के लिए यहां के दुकानदार पूरी मेहनत करके सिलेंडर मुहैया करा रहे है। हसन जो एक एनजीओ के सदस्य भी हैं, उनका कहना है कि कई लोग सिलेंडर के लिए आ रहे हैं। कई लोग रीफिल कराने भी आ रहे हैं। मंगलवार रात हम मोहन इंडस्ट्रियल एरिया में कैसे भी 200 सिलेंडर पाने में कामयाब हुए।
अर्चना राव द्वारका से शाहीन बाग पहुंची। उन्होंने बताया कि मेरे माता- पिता दोनों कोविड पॉजिटिव है। मोती नगर से जो सिलेंडर लिया था। अब उसमें गैस नहीं बची है। आम तौर पर ऑक्सीजन का सिलेंडर 2 दिनों तक चलता है, लेकिन 12 हजार देने के बाद भी गैस कम भरा था। ऐसे लोगों और एनजीओ की ओर से हम जैसे लोगों की मदद की जा रही है। हसन का कहना कि हम गैस को फ्री में प्राइवेट हॉस्पिटल और जिनको जरूरत है उनको दे रहे हैं। बिना पैसे लिए भी सिलेंडर रीफिल कर रहे हैं। जो पैसे दे रहे हैं उनसे 15 लीटर के सिलेंडर के लिए 130 रुपये और 30 लीटर के लिए 200 रुपये ले रहे हैं। वसीम मलिक ने बताया कि दिल्ली के अधिकांश इलाकों से लोग शाहीन बाग आ रहे हैं। न केवल आस-पास के बल्कि दूर इलाकों से भी लोग यहां पहुंच रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS