Delhi Fire: शास्त्री पार्क के फर्नीचर मार्केट में लगी आग, 200 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक

Delhi Fire: शास्त्री पार्क के फर्नीचर मार्केट में लगी आग, 200 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक
X
Delhi Fire: आग इतनी तेजी से फैली की कि फर्नीचर की 200 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गईं। लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग बुझाने के काम में फायर ब्रिगेड की करीब 32 गाड़ियां लगाई गईं। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई।

Delhi Fire दिल्ली में आग के मामले थम नहीं रहे है। रोजाना कही न कही से आग लगने की खबर सामने आ रही है। पिछले 1-2 महीने से आग की कई घटनाएं सामने आई है। जिसमें जान-माल की हानि हो चुकी है। इसी बीच, दिल्ली के शास्त्री पार्क (Shastri Park) इलाके में देर रात फर्नीचर की मार्केट (Furniture Market) में आग लगने की घटना सामने आई है। जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली की फर्नीचर की 200 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक (Burn 200 Shops) हो गईं। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की करीब 32 गाड़ियां लगाई गईं। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। किसी की कोई हताहत की खबर सामने नहीं आई।

32 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

शास्त्री पार्क इलाके में कई दुकानें थीं, जहां सोफे, बेड, कुर्सी और कई लकड़ी के सामान बनाए जाते हैं। देर रात तकरीबन 12:45 बजे के आसपास दिल्ली दमकल विभाग सूचित किया गया कि फर्नीचर मार्केट में आग लग गई है। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की लगभग 32 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, दिल्ली फायर ब्रिगेड की तरफ से कूलिंग प्रोसेस अभी भी जारी है। इलाके के लोगों की माने तो समय रहते सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया था।

आग से लाखों का माल जलकर खाक

जो मजदूर अंदर काम करते थे वह भी बाहर आ गए, लेकिन दुकानों में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। समय रहते सबको आग वाले एरिया से निकाल लिया गया था। अभी आग लगने का कोई कारण पता नहीं चल पाया है। पूरी तरह से आग बुझने के बाद ही दमकल विभाग की टीम अंदर जाकर की स्थिति का जायजा लेगी। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि आखिर आग लगने का कारण क्या था।

Tags

Next Story