Delhi Crime : राजौरी गार्डन में दिल दहलाने वाली घटना, रातभर शव के साथ सोता रहा भिखारी

एक तरफ पूरा देश नए साल ( New Year) के जश्न में डूबा हुआ था, तो वही दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में कुछ ऐसी घटना को अंजाम दिया जा रहा था जो आपका दिल दहला सकती है। यह घटना राजौरी गार्डन ( Rajouri Garden) इलाके से सामने आई है। जहां नए साल के जश्न के दौरान एक युवक को विकलांग भिखारी से कहासुनी करना भारी पड़ गया।
भिखारी ने अपने साथी के साथ मिलकर चाकू गोदकर युवक की हत्या (Murder) कर दी। पुलिस (delhi police) ने मामला दर्ज कर घटना के 12 घंटे बाद आरोपी मुजफ्फरपुर बिहार निवासी संतोष पंजियार (Santosh Panjiar) (65) व टैगोर गार्डन निवासी साथी विनोद (vinod) (20) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो सिम कार्ड (sim card), खून से सना कपड़ा, चाकू और स्कूटी बरामद (Knife and Scooty recovered) की है।
लोगों को इस बात की भनक न लगे इसलिए आरोपी संतोष शव के साथ सो गया था। वहीं युवक की पहचान सुभाष नगर निवासी चंदन (chandan) के रूप में हुई है। वह दोस्तों के साथ नया साल मनाने के लिए घर से बहार गया था। पुलिस उपायुक्त उर्वीजा गोयल (Deputy Commissioner of Police Urvija Goyal) ने बताया कि पुलिस को शनिवार सुबह 4.45 बजे सुभाष नगर स्थित सूर्या ग्रांड होटल के पास एक झुग्गी में युवक के शव की सूचना मिली।
शव युवक का था और उसके गले व सीने पर चाकू के निशान थे। स्थानीय लोगों से पूछताछ में उसकी पहचान सुभाष नगर निवासी चंदन के रूप में हुई। वह छोटा-मोटा काम करता था। उसे आखिरी बार अपने दोस्तों वरुण और विक्रम के साथ देखा गया था। तीनों साथ में न्यू ईयर पार्टी (New Year Party) करने अंसल प्लाजा गए थे। पुलिस ने उसके दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने बताया कि 31 दिसंबर की रात करीब साढ़े 12 बजे सूर्या ग्रैंड होटल में सिगरेट लेने गया था।
पुलिस ने सूर्या होटल के पास जांच शुरू की। जांच में पता चला कि चंदन का संतोष पंजियार नाम के एक भिखारी से झगड़ा हुआ था। दोनों नशे में थे। पुलिस ने संतोष को अपनी हिरासत में लेकर से पूछताछ की। उसने बताया कि कहा-सुनी के दौरान चंदन गाली-गलौज कर रहा था। बाद में उसकी पिटाई कर दी। इसी बीच उसका दोस्त विनोद वहां पहुंच गया और फिर दोनों ने मिलकर चंदन को चाकू मारकर घायल (stabbed and injured) कर दिया। विनोद स्कूटी से घर चला गया। जबकि किसी को इस बात की भनक न लगे इसलिए वह शव के साथ सो गया। पुलिस ने मौके से विनोद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS