मिसाल! गुरुद्वारा समिति की अनूठी पहल, कोविड अस्पताल बनाने के लिए दान किया सोना और चांदी

मिसाल! गुरुद्वारा समिति की अनूठी पहल, कोविड अस्पताल बनाने के लिए दान किया सोना और चांदी
X
डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने में बताया कि अस्पताल को रिकॉर्ड 60 दिनों में बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोना और चांदी जरूरी नहीं है, स्वास्थ्य सेवा सबसे जरूरी है।हम इसका इस्तेमाल लोगों के कल्याण के लिए करना चाहते हैं। सिरसा ने बताया कि अस्पताल में व्यस्कों के लिए 35 आईसीयू बिस्तर और बच्चों के लिए चार आईसीयू बिस्तर होंगे।

Delhi Sikh Gurdwara Committee दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर की तबाही को देखते हुए तीसरी लहर (Third Wave Of Corona) की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) से लेकर कई संस्थाए कोविड अस्पताल (Covid Hospital) और ऑक्सीजन (Oxygen) की पूरी व्यवस्था करवा रही है। ऐसे में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (डीएसजीएमसी) ने अनूठी पहल की है। उन्होंने शहर में 125 बिस्तर वाला कोविड-19 अस्पताल बनाने के लिए 20 किलोग्राम सोना और चांदी दान किया है। अस्पताल के निर्माण के लिए गहने बाबा बचन सिंह जी कारसेवा वाले को सौंप दिए गए हैं। आपको बता दें कि कोरोना काल में गुरुद्वारे लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। दूसरी लहर में दुनिया ने देखा कि कैसे गुरुद्वारा कमिटियों ने ऑक्सिजन के लंगर लगाए, घर-घर राशन और लंगर पहुंचाया, रकाबगंज साहिब में ऑक्सिजन सपोर्ट वाला 400 बेड का कोविड सेंटर खोल दिया। इसके अलावा न जाने कितने मरीजों की किसी न किसी तरह से मदद की।

महिलाओं के लिए बनाया जाएगा अलग वार्ड

डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने में बताया कि अस्पताल को रिकॉर्ड 60 दिनों में बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोना और चांदी जरूरी नहीं है, स्वास्थ्य सेवा सबसे जरूरी है।हम इसका इस्तेमाल लोगों के कल्याण के लिए करना चाहते हैं। सिरसा ने बताया कि अस्पताल में व्यस्कों के लिए 35 आईसीयू बिस्तर और बच्चों के लिए चार आईसीयू बिस्तर होंगे। महिलाओं के लिए अलग से वार्ड भी होगा। अभी यहां कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज किया जाएगा और बाद में इसे आम अस्पताल में तब्दील कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के रकाबगंज में डीएसजीएमसी पहले ही 400 बिस्तर वाला कोविड देखभाल केन्द्र चला रहा है, जिसमें ऑक्सीजन सांद्रक सहित सभी उपकरण मौजूद हैं।

दुनियाभर के लोग बढ़-चढ़ कर रहे मदद

दुनिया भर के एनआरआई ने श्री गुरु हरिकृष्ण इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस एंड रिसर्च नाम से खोले जा रहे अस्पताल की स्थापना के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। फ्रांस सरकार भी एक ऑक्सिजन प्लांट दे रही है। कमिटी का दावा है कि न्यूयॉर्क के मेयर ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वादा किया है कि वे वेंटिलेटर, बेड और अन्य मेडिकल उपकरण जल्दी ही भेज देंगे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, यूरोप, थाईलैंड और कई जगहों से लोग गुरुद्वारा कमिटी के कामों को देखते हुए इस अस्पताल को बनाने में जो जरूरत की चीज है वह दे रहे हैं।

Tags

Next Story