SP नेता Anurag Bhadoria के घर से गिरकर 2 मजदूरों की मौत, बिना सुरक्षा उपकरण कर रहे थे काम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के मंदिर मार्ग (Mandir Marg) इलाके में स्थित सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadauriya) के मकान में काम कर रहे 2 मजदूरों की गिरने से मौत हो गई है। दोनों मजदूर सपा प्रवक्ता (SP Spokesperson) के घर के छज्जे की मरम्मत कर रहे थे, लेकिन तभी उनका बैलेंस बिगड़ा और नीचे गिर गए। इससे दोनों मजदूरों की मौत हो गई है। मृतक मजदूरों की पहचान बनवारी लाल और भरत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस (Police) ने शवों को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिये मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है और उनके परिवार वालों को भी हादसे की जानकारी दे दी है।
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम को मंदिर मार्ग थाने को पीसीआर (PCR) कॉल के माध्यम से एक सूचना मिली थी कि मंदिर मार्ग स्थित श्याम निवास में निर्माण कार्य के दौरान 2 व्यक्ति तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए हैं। इनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दूसरे को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पूछताछ में पता चला कि तीसरी मंजिल सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की पत्नी अनुपमा सरोज सिंह की है। फिलहाल फ्लैट को मैसर्स क्रिया कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड (M/s Kriya Communications Pvt Ltd) को किराए पर दिया गया है। जिस तीसरी मंजिल के लिए उन्होंने किराए पर लिया था, उसकी खिड़की के छज्जा की मरम्मत की जा रही थी। इसके लिए मोहन लाल नामक व्यक्ति को ठेका दिया था। ठेकेदार मोहन लाल ही बनवारी लाल और भरत सिंह को मजदूरी के लिए वहां लाया था।
Also read- Delhi: बेकाबू कंटेनर ने पांच लोगों को कुचला, दो की मौत और चार घायल
ठेकेदार मोहन लाल की पुलिस कर रही तलाश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के वक्त दोनों मजदूरों ने कोई सेफ्टी उपकरण (Safety equipment) नहीं पहना था। बनवारी लाल को आरएमएल अस्पताल (RML Hospital) में, जबकि भरत सिंह की लेडी हार्डिंग अस्पताल (Lady Harding Hospital) में मृत घोषित किया गया। दिल्ली पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही उस ठेकेदार मोहन लाल की तलाश की जा रही है, जो दोनों मजदूरों को काम करवाने के लिए लाया था।
Also read- Maharani Bagh में DTC क्लस्टर बस ने कई वाहनों को मारी टक्कर, एक की मौत और पांच घायल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS