नौकरी में मदद के लिए खिलाड़ियों को डिग्री प्रदान करेगा दिल्ली खेल विश्वविद्यालय, CM केजरीवाल बोले- हमने दूर कीं ये तीन बड़ी दिक्कतें

देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को कहा कि आगामी दिल्ली खेल विश्वविद्यालय (Delhi Sports University) खिलाड़ियों को डिग्री प्रदान (degree to sportspersons) करेगा ताकि उन्हें काम करने में मदद मिल सके। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार (Delhi government) ने खिलाड़ियों के सामने आने वाली तीन कठिनाइयों यानी सुविधाओं की कमी, वित्तीय सहायता की कमी और चयन प्रक्रियाओं में राजनीतिक हस्तक्षेप को समाप्त कर दिया है।
सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने यहां खिलाड़ियों (sportspersons) को वित्तीय सहायता ( financial help) प्रदान करने के लिए आयोजित एक समारोह में कहा कि दिल्ली खेल विश्वविद्यालय में खिलाड़ियों को उनके संबंधित खेलों जैसे कबड्डी में बीए, कुश्ती में बीए और क्रिकेट में बीए आदि की डिग्री प्रदान की जाएगी। केजरीवाल ने कहा इसमें उन्हें काम करने में मदद मिलेगी।
जितने मेडल आज चीन और अमेरिका लेकर आते हैं, हमें उससे ज्यादा मेडल लेकर आना है। उसके लिए हमें जो भी करना पड़े हम करेंगे। हमने अभी दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की शुरूआत की है: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली pic.twitter.com/axcZqgiLTa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2022
केजरीवाल ने कहा, 'मिशन एक्सीलेंस' (mission excellence) के तहत खिलाड़ियों को आर्थिक मदद दी जा रही है। हमने खेल सुविधाओं में सुधार किया है और योजनाओं के लिए खिलाड़ियों के चयन में कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं है। इस योजना के अंतर्गत शुक्रवार को 60 खिलाड़ियों को 9.5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। केजरीवाल ने कहा कि सरकारें तब तक मदद नहीं करती जब तक खिलाड़ी पहला मेडल लेकर नहीं आता।
मेडल जीतने के बाद सभी मदद के लिए आगे आते हैं। कई खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं, लेकिन वे गरीब परिवारों से आते हैं। ऐसे खिलाड़ियों के लिए मिशन एक्सीलेंस शुरू किया गया है ताकि खिलाड़ियों को ट्रेनिंग में पैसे की कमी न हो। हमने पहले वर्ष में मिशन उत्कृष्टता योजना में 117 खिलाड़ियों की सहायता की। आज 60 खिलाड़ियों को 9.5 करोड़ रुपये के चेक बांटे जा चुके हैं. 4 खिलाड़ियों की कमेटी तय करती है कि किसको कितनी आर्थिक मदद (financial help) दी जाए, इसमें कोई राजनीतिक दखलंदाजी न हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS