दिल्ली : ओल्ड सीमापुरी में घर से मिला संदिग्ध बैग मिला, NSG कि टीम मौके पर पहुंची

दिल्ली : ओल्ड सीमापुरी में घर से मिला संदिग्ध बैग मिला, NSG कि टीम मौके पर पहुंची
X
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (Special Cell) ने दिल्ली के पुरानी सीमापुरी इलाके (Seemapuri Area) में एक घर की तलाशी ली, जहां एक संदिग्ध बैग (Suspicious Bag) मिला। माना जा रहा है कि इसमें आईईडी (IED) हो सकता है।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (Special Cell) ने दिल्ली के पुरानी सीमापुरी इलाके (Seemapuri Area) में एक घर की तलाशी ली, जहां एक संदिग्ध बैग (Suspicious Bag) मिला। माना जा रहा है कि इसमें आईईडी (IED) हो सकता है। ऐसे में सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं एनएसजी को भी बुलाया गया है।

स्पेशल सेल के अधिकारियों के मुताबिक पुरानी सीमापुरी (Old Seemapuri,) के मकान नंबर डी-49 सुनार गली में एक घर में यह बैग मिला है। स्पेशल सेल जांच कर रही है। बैग में क्या है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि बैग की जांच के बाद ही मामला साफ होगा।

मामला संदिग्ध लग रहा है। उन्होंने कहा जिस कमरे से बैग मिला उस कमरे में 3-4 लड़के किराए पर रह रहे हैं, जो फिलहाल फरार हैं।

Tags

Next Story