Hindu Mahapanchayat : विवादित बयान को लेकर स्वामी नरसिम्हनंद पर गिरी पुलिस की गाज, दर्ज किए गए तीन मामले

Hindu Mahapanchayat : विवादित बयान को लेकर स्वामी नरसिम्हनंद पर गिरी पुलिस की गाज, दर्ज किए गए तीन मामले
X
देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) के डासना देवी मंदिर (Dasna Devi Temple) के महंत स्वामी यति नरसिम्हनंद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उन पर आरोप है कि नरसिम्हनंद ने रविवार को दिल्ली के बुराड़ी में आयोजित हिंदू महापंचायत (Hindu Mahapanchayat) को संबोधित करते हुए भड़काऊ भाषण दिया।

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) के डासना देवी मंदिर (Dasna Devi Temple) के महंत स्वामी यति नरसिम्हनंद (Yeti Narasimhanand) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उन पर आरोप है कि नरसिम्हनंद ने रविवार को दिल्ली के बुराड़ी में आयोजित हिंदू महापंचायत (Hindu Mahapanchayat) को संबोधित करते हुए भड़काऊ भाषण दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कड़ी में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने तीन प्राथमिकी दर्ज (FIR) की है।

पुलिस ने यह भी कहा है कि सोशल मीडिया (Social Media) पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बिना अनुमति कार्यक्रम आयोजित करने पर पहली प्राथमिकी दर्ज की है। घटना के दौरान पत्रकारों से हाथापाई को लेकर पुलिस ने दूसरी प्राथमिकी दर्ज की है। तीसरी प्राथमिकी सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाने पर दर्ज की है।

गौरतलब है कि रविवार को बुराड़ी मैदान में आयोजित हिंदू महापंचायत में यति नरसिम्हनंद ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर देश का प्रधानमंत्री मुसलमान बन जाता है तो 20 साल में देश के 50 फीसदी हिंदू धर्मांतरण कर लेंगे।

इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद से जुड़े सुरेंद्र गुप्ता, सुदर्शन टीवी के प्रधान संपादक सुरेश चव्हाण (Suresh Chavan) भी मौजूद थे। वही इसमें कई हिंदूवादी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे। हीरालाल पांडे, धर्मपाल गोयल, पिंकी चौधरी, सत्य नारायण गर्ग, देवेंद्र सिंह आदि वक्ता के रूप में उपस्थित थे। वही दिल्ली के कुछ पत्रकार बुराड़ी में आयोजित कार्यक्रम को कवर करने गए थे, जहां उनके साथ कथित तौर पर मारपीट की गई थी. हालांकि पुलिस ने इस दावे का खंडन किया है। पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम में पहुंचे कुछ पत्रकारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

Tags

Next Story