दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट वाहन चालकों ने सरकार की नीतियों के विरोध में सचिवालय पर प्रदर्शन किया

दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट वाहन चालकों ने सरकार की नीतियों के विरोध में सचिवालय पर प्रदर्शन किया
X
दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट वाहन चालकों ने सरकार की नीतियों के विरोध में गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व परिवहन मंत्री गोपाल राय के खिलाफ जुलूस निकाला व दिल्ली सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया।

नई दिल्ली। दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट वाहन चालकों ने सरकार की नीतियों के विरोध में गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व परिवहन मंत्री गोपाल राय के खिलाफ जुलूस निकाला व दिल्ली सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का आह्वान दिल्ली टैक्सी एंड टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन द्वारा किया गया। संगठन ने विरोध स्वरूप माता सुंदरी गुरुद्वारा मिंटो रोड से जुलूस शुरू किया और दीन दयाल उपाध्याय मार्ग होता हुआ दिल्ली सचिवालय पहुंचे। इस बारे में अध्यक्ष संजय सम्राट ने बताया कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार प्रदूषण की आड़ मैं टूरिस्ट टैक्सी - बस ऑपरेटरों के खिलाफ की दमनकारी नीतियां अपनाकर बेरोजगार करने की साजिश कर रही है।

इसलिए ट्रांसपोर्टर्स ने 8 दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री केजरीवाल व पर्यवारण मंत्री गोपाल राय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि केजरीवाल सरकार प्रदूषण के नाम पर रोज रोज डीजल की गाडियों को बंद करना बंद करें। सरकार ट्रांसपोर्टर्स को यूरो 3 पेट्रोल कारों औरर डीजल की यूरो 4 कारों, टैक्सी व टेम्पो ट्रेवलर बंद कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं। केजरीवाल सरकार की मंशा है कि मजबूरी में ट्रांसपोर्टर्स इन वाहनों को बेचकर बहुत महंगी इलेक्ट्रिक और यूरो 6 गाड़ियाँ खरीदने पर मजबूर हो जाए।

उन्होंने आरोप लगाए कि कहीं न कहीं दिल्ली सरकार की इलेक्ट्रिक कार व वाहन बनाने वाली कम्पनियों से मिली भगत हैं। उन्होंने कहा कि कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने ग्रेप 3 लागू होने पर ये फैसला दिल्ली सरकार पर छोड़ दिया था की डीजल यूरो 4 और पेट्रोल यूरो 3 कारे बंद करनी हैं या नहीं?। लेकिन सरकार ने अपनी मर्जी से दूसरी बार टूरिस्ट डीजल गाड़ियों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया। जबकि डीजल के यूरो 2 हलके मालवाहक ट्रक और बड़े डीजल के ट्रक सभी यूरो 2 हैं, खुले आम दिल्ली में घुम रहें हैं। वास्तव में जो पैमाना कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने बनाया हैं उसमे ग्रेप 4 में डीजल की यूरो 4 गाड़ियों को ही बंद करने की बात की थी। जबकि सरकार ने तानाशाह रूख अपनाते हुए हमारे वाहनों को बंद कर दिया।

Tags

Next Story