Delhi Terrorist Arrest: पकड़े गए पाक आतंकवादी ने पुलिस के सामने किया बड़ा खुलासा, हाईकोर्ट ब्लास्ट केस में निभाई थी बड़ी भूमिका

दिल्ली (Delhi) के लक्ष्मी नगर (Laxmi Nagaar) इलाके से मंगलवार को पाकिस्तानी आतंकवादी (Pakistani Terrorist) को गिरफ्तार (Arrested) किया गया था। पुलिस आतंकी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद आतंकी अशरफ ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है। उसने बताया कि साल 2011 में हाईकोर्ट (2011 High Court Bomb Blast) के बाहर जो ब्लास्ट हुए थे। उस दौरान इसने ही वहां की जांच पड़ताल की थी। लेकिन अशरफ उस आतंकी हमले में शामिल था या नहीं ये अभी जांच का विषय है। आतंकी ने आगे बताया कि उसके द्वारा जम्मू कश्मीर में भी बम धमाके और हथियार सप्लाई किए गए थे। सूत्रों के मुताबिक, वह काफी समय तक जम्मू कश्मीर में रहा है।
बता दें कि उसके पास से हथियार तथा गोलाबारूद बरामद किये गये हैं। आरोपी को मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट पंकज शर्मा की अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूछताछ के लिए आरोपी को कोर्ट ने दो हफ्ते के लिए हिरासत में भेज दिया है। पकड़े गए आतंकी से आज कई एजेंसियां पूछताछ करेगी। जिसमें एनआईए, जम्मू कश्मीर पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस स्पेशल सेल शामिल है। उसके जम्मू कश्मीर में जाने के साथ ही वहां पर साजिश का पता लगाएगी।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना करेंगे पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक, आतंकी से बुधवार को पूछताछ में दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना भी शामिल हो सकते हैं। वहीं दिल्ली पुलिस को अशरफ से पूछताछ करने के लिए उसे दो हफ्ते हिरासत में भेजने का आदेश दिल्ली की अदालत ने मंगलवार दिया था, जिसे कथित तौर पर आतंकी वारदात को अंजाम देने और आईएसआई से संबंध रखने के लिए गिरफ्तार किया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS