Delhi: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पिस्टल के साथ जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी गिरफ्तार

Delhi: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पिस्टल के साथ जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी गिरफ्तार
X
पकड़े गये आतंकियों के नाम अब्दुल लतीफ मीर और अशरफ खटाना के नाम से पहचान हुई है। ये दोनों आतंकवादी दिल्ली को दहलाने की फिराक में थे। इनके पास से दो पिस्टल और कई कारतूस मिले है। फिलहाल पुलिस की स्पेशल सेल हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

दिल्ली में धमाकों की बड़ी साजिश को नाकाम किया गया। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को देर रात गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आतंकियों के नाम अब्दुल लतीफ मीर और अशरफ खटाना के नाम से पहचान हुई है। ये दोनों आतंकवादी दिल्ली को दहलाने की फिराक में थे। इनके पास से दो पिस्टल और कई कारतूस मिले है। फिलहाल पुलिस की स्पेशल सेल हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

कयास लगाये जा रहे है कि इन आतंकवादियों के दिल्ली में भी किसी से तार जुड़े हुये है। एक बार फिर से दिल्ली पुलिस के जवानों ने दिल्ली को बचाने का काम किया है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार देर रात सरायकाले खां के पास से दोनों आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि ये दोनों आतंकवादी जम्मू-कश्मीर के रहने वाले है। इन आतंकवादियों के निशाने पर दिल्ली के कई बड़े लोग थे जिसमें वीआईपी समेत कई महत्वपूर्ण स्थल थे। आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले कई महिनों से आतंकवादी पकड़े जा रहे है। देखने से लगता है कि दिल्ली को दहलाने की साजिश आतंकवादी बार-बार कर रहे है। परंतु भारत की खुफिया एजेंसी और पुलिस आतंकवादियों के सारे मंसूबों को नाकाम कर रही है।

Tags

Next Story