दिल्लीवासियों का डगमगाया किचन बजट, PNG की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानें अब कितने चुकाने होंगे दाम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) और उससे सटे इलाकों में रहने वाले लोगों को शुक्रवार को महंगाई (Dearness) का एक और झटका लगा। क्योकि पाइप के जरिए घरों में सप्लाई होने वाले एलपीजी गैस (lpg gas) के दामों में इजाफा हुआ है।
जिसके कारण लोगों का किचन का बजट (kitchen budget) डगमगा गया हैं। आईजीएल (IGL) ने इसकी जानकारी दी। आईजीएल की ओर से एक बयान में कहा गया हैं कि उसने पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की है। अब लोगों को पीएनजी (PNG) के लिए प्रति यूनिट 2.63 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। आईजीएल ने कहा कि अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की कीमत 50.46 रुपये प्रति घन मीटर हो गई है. जबकि गुरुग्राम में यह 48.79 रुपये प्रति यूनिट हो गया है।
बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पीएनजी के दाम 50 रुपये प्रति एससीएम को पार कर गए हैं। पीएनजी की कीमतों में दो हफ्ते से भी कम समय में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है।
In order to partially offset the increase in input gas cost, the price of domestic PNG in Delhi is being revised to Rs.50.59/- per SCM, w.e.f.,5th August 2022.
— Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial) August 4, 2022
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited) ने कहा कि दिल्ली में पीएनजी की कीमत अब 50.59 रुपये प्रति घनमीटर होगी। इससे पहले राजधानी दिल्ली पीएनजी की कीमत 47.96 रुपये प्रति यूनिट थी। आईजीएल ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि, यह वृद्धि आंशिक रूप से गैस के उत्पादन की लागत में वृद्धि की भरपाई करेगी। इससे पहले 26 जुलाई को दिल्ली में पीएनजी की कीमत में 2.1 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS