5 साल के अंदर दिल्ली की GDP में आया भारी उछाल, CM केजरीवाल ने कही ये बड़ी बात

5 साल के अंदर दिल्ली की GDP में आया भारी उछाल, CM केजरीवाल ने कही ये बड़ी बात
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरूवार को कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lieutenant Governor Anil Baijal) ने भी दिल्ली सरकार (Delhi Government) और उसके काम की तारीफ की है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरूवार को कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lieutenant Governor Anil Baijal) ने भी दिल्ली सरकार (Delhi Government) और उसके काम की तारीफ की है। दिल्ली की GDP में 5 साल के भीतर 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नए-नए प्रयोग हो रहे हैं यहां के अस्पताल भी अच्छे हो रहे हैं।

आने वाले समय में और भी काम करने हैं।" वही उन्होंने भाजपा (BJP) पर निशाना साधते हुए चेतावनी दी है कि हिम्मत है तो चुनाव लड़कर दिखाओ। कहते है हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। हम (आप पार्टी) दुनिया की सबसे छोटी पार्टी हैं, फिर भी आप डरे हुए हैं। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी एक छोटी पार्टी से डर कर भाग गई क्या कायर लोग है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के लोग कहते हैं कि सावरकर और हेडगेवार की तस्वीर क्यों नहीं लगाई।

कांग्रेसी वाले चिल्ला रहे हैं, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी की तस्वीरें क्यों नहीं लगाते? मैं कहता हूं कि आप इन सबका फोटो खींचिए, हम बाबासाहेब अम्बेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर ही लगाएंगे। बता दे इससे पहले अनिल बैजल ने कहा था कि साल 2016-17 से दिल्ली की जीडीपी (GDP) में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इससे शहर की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है।

उपराज्यपाल ने विधानसभा (Delhi Assembly) में कहा कि दिल्ली में बिजली की दरें सबसे सस्ती हैं और इस वजह से 2020-21 में 91.4 फीसदी परिवारों ने बिजली सब्सिडी का लाभ उठाया। वर्ष 2021-22 में दिल्ली की जीडीपी 9,23,967 करोड़ रुपये रही और साल साल 2016-17 के 6,16,085 करोड़ रुपये के मुकाबले इसमें 50 फीसदी तक का इजाफा हुआ।

इसके साथ ही दिल्ली के उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली के व्यक्ति की आय में भी वृद्धि हुई है। साल 2021-22 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 4,01,922 रुपये थी, जो देश के औसत से तीन गुना ज्यादा है। इस दौरान अनिल बैजल ने दिल्ली विधानसभा में अपने संबोधन में बिजली, शिक्षा, प्रदूषण की समस्या, स्लम विकास, हरित ऊर्जा आदि सहित कई अलग-अलग क्षेत्रों में दिल्ली सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया।

Tags

Next Story