दिल्ली: युवक की हत्या मामले में लड़की समेत तीन लोग गिरफ्तार

दिल्ली: युवक की हत्या मामले में लड़की समेत तीन लोग गिरफ्तार
X
पकड़े गए आरोपियों के नाम वर्षा (24), आकाश (23) और अली (20) है। पूछताछ के दौरान आरोपी वर्षा ने पुलिस को बताया कि मृतक साहिल उर्फ राजा (24) शराब के नशे में उसके भाई आकाश और अली के सामने गलत काम करना चाहता था।

दिल्ली के वजीराबाद थाना पुलिस ने एक युवक की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में मृतक की प्रेमिका, उसके भाई व भाई का दोस्त शामिल है। पकड़े गए आरोपियों के नाम वर्षा (24), आकाश (23) और अली (20) है। पूछताछ के दौरान आरोपी वर्षा ने पुलिस को बताया कि मृतक साहिल उर्फ राजा (24) शराब के नशे में उसके भाई आकाश और अली के सामने गलत काम करना चाहता था। इसी बात पर तीनों ने मिलकर बेल्ट से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

डीसीपी (नॉर्थ) अंटो अल्फोंस ने बताया कि गत 11 सितंबर को गली नंबर-नौ, वजीराबाद से एक अज्ञात युवक के शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक के गले पर निशान थे। पुलिस ने व्हाट्सएप्प ग्रुप के जरिये मृतक की शिनाख्त वजीराबाद निवासी साहिल उर्फ राजा के रूप में की। पोस्टमार्टम में डॉक्टरों ने बताया कि साहिल की गला घोंटकर हत्या की गई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। टीम ने घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल के पास एक संदिग्ध ऑटो दिखाई दिया।

पुलिस किसी तरह वजीराबाद निवासी ऑटो चालक रविंद्रपाल तक पहुंची। पूछताछ के दौरान रविंद्र ने बताया कि घटना वाले दिन रात में उसका ऑटो भगत विहार निवासी मुकेश के पास था। पुलिस मुकेश के घर पहुंची। पूछताछ के दौरान मुकेश ने पुलिस को बताया कि घटना वाली रात तड़के चार बजे एक युवती व दो युवक एक बीमार आदमी को शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंद अस्पताल से वजीराबाद लाने की बात की थी। बाद में उन्होंने उससे कहा कि अस्पताल में मरीज को बैड नहीं मिला, आप हमें घर छोड़ दो। वह अचेत युवक व तीनों को वजीराबाद छोड़कर चला गया। इसके बाद पुलिस जग प्रवेश चंद अस्पताल पहुंची।

पुलिस को यहां सीसीटीवी कैमरों में आरोपी दिखाई दिये। परिजनों को सीसीटीवी फुटेज दिखाई गई तो परिवार ने महिला की पहचान साहिल की प्रेमिका वर्षा के रूप में की। पुलिस की टीम फौरन शास्त्री पार्क उसके घर पहुंची तो वहां ताला लगा मिला। वर्षा के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई। उसकी आखिरी लोकेशन शाहजहांपुर यूपी की मिली। टीम ने तीनों आरोपी वर्षा, उसके भाई आकाश और दोस्त अली को हरदोई से गिरफ्तार कर लिया।

Tags

Next Story