Delhi: दिल्ली की इन सड़कों पर शाम पांच बजे के बाद लगेगा जाम, मेट्रो ने भी बढ़ाई टाइमिंग, पढ़िये एडवाइजरी

भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी क्रिकेट मैच (cricket match) आज दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जा रहा है। दिल्ली के क्रिकेट फैंस में मैच को लेकर काफी उत्साह है। दिल्ली-एनसीआर के काफी ज्यादा लोग इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचे हैं। मैच खत्म होने के बाद आज शाम को क्रिकेट फैंस और दूसरे लोगों को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने स्पेशल इंतेजाम किए हैं। दिल्ली मेट्रो ने आज रात के लिए मेट्रो की टाइमिंग बढ़ा दी है। वहीँ ट्रैफिक पुलिस ने भी एडवाइजरी (traffic advisory) जारी की है।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की स्पेशल एडवाइजरी
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) October 10, 2022
In wake of #INDvsSA match at Arun Jaitley Stadium on October 11, 2022, special traffic arrangements will be in place. Commuters and visitors are kindly requested to follow the advisory for convenience.#DPTrafficCheck pic.twitter.com/U3jllh5Rnt
भारत और साउथ अफ्रीका की वनडे सीरीज के इस आखिरी मैच को देखने के लिए भारी बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे हैं। इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने मैच खत्म होने तक स्टेडियम के पास से न गुजरने की अपील की है। अपनी एडवाइजरी में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि बहादुर शाह जफर रोड, दिल्ली गेट और जेएलएन रोड पर बस एवं भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने दरियागंज से बहादुरशाह जफर रोड और गुरु नानक चौक से असफ अली रोड के बीच वाहनों को नहीं आने की सलाह दी है। इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में बताया है कि सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक राजघाट से जवाहर लाल नेहरु रोड, जवाहर लाल नेहरु रोड से कमला मार्केट, असफ अली रोड पर तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट और बहादुरशाह जफर मार्ग पर राम चरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट तक ट्रैफिक प्रभावित रहेगा, इसलिए आम लोग इन रास्तों पर जान इसे बचें। इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में दी हैं, जिन्हें आप ट्वीट में जाकर देख सकते हैं।
दिल्ली मेट्रो ने बढ़ा दी लास्ट मेट्रो की टाइमिंग
#DelhiMetro has made minor changes in its last train timings to facilitate the spectators during One-Day International Cricket match between India & South Africa on 11th October 2022 (Tuesday) at Arun Jaitley Stadium, Ferozshah Kotla Ground, New Delhi.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) October 10, 2022
Best wishes to team India. pic.twitter.com/oWoj7GaU93
क्रिकेट फैंस की सुविधा के लिए DMRC ने लास्ट मेट्रो की टाइमिंग बढ़ा दी है। आम दिनों में मेट्रो की लास्ट टाइमिंग करीब रात के 11 बजे तक होती है, जिसे मेट्रो ने आज के लिए 12:45 तक कर दिया है। हालांकि, अलग-अलग मेट्रो स्टेशनों पर लास्ट ट्रेन की टाइमिंग अलग-अलग तय की गई है। रेड लाइन के रिठाला और शहीद स्थल न्यू बस अड्डा पर आम दिनों में आखिरी मेट्रो की टाइमिंग 11 बजे के आसपास होती है। लेकिन आज मैच को देखते हुए न्यू बस अड्डा पर आखिरी मेट्री की टाइमिंग 11:50 और रिठाला पर 12:00 बजे कर दी है। येलो लाइन के समयपुर बादली और हुड्डा सिटी सेंटर स्टेशन पर जहां आखिरी मेट्रो 11 बजे मिलती है। वहीँ आज समयपुर बादली पर समय आखिरी मेट्रो 11:50 बजे और हुड्डा सिटी सेंटर पर 11:20 बजे तक मिलेगी। इसी प्रकार ब्लू, पिंक, मेजेंटा ग्रीन, वॉयलेट और ग्रे लाइन पर भी आखिरी ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव किया गया है, जिसे आप ट्वीट में जाकर देख सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS