सावधान! दिल्ली की सड़कों पर गाड़ी चलाने से पहले हो जाइए तैयार, बदल गए ये नियम

सावधान! दिल्ली की सड़कों पर गाड़ी चलाने से पहले हो जाइए तैयार, बदल गए ये नियम
X
केंद्र सरकार (Central Government) ने दिल्ली में गाड़ियों की स्पीड लिमिट (Speed Limit in Delhi) तय कर दी है। इस स्पीड लिमिट का उल्लंघन करने पर आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। केंद्र सरकार के इस फैसले से राजधानी में सड़क हादसों की संख्या में कमी आएगी। साथ ही गाड़ियों की बेकाबू रफ्तार पर भी रोक लगाई जा सकेगी।

Delhi Traffic Rules Change दिल्ली में सड़क हादसों (Road Accident) को रोकने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) ने बड़ा फैसला किया है। सड़कों पर वाहन की गति (Vehicle Speed) को लेकर नए नियम बनाए गए है। जिससे अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सड़कों पर गाड़ी चलाना आसान नहीं होगा। क्योंकि अब आपको सड़क के साथ-साथ कार के स्पीडोमीटर (Speed Meter) पर भी नजर रखनी पड़ेगी।

केंद्र सरकार (Central Government) ने दिल्ली में गाड़ियों की स्पीड लिमिट (Speed Limit in Delhi) तय कर दी है। इस स्पीड लिमिट का उल्लंघन करने पर आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। केंद्र सरकार के इस फैसले से राजधानी में सड़क हादसों की संख्या में कमी आएगी। साथ ही गाड़ियों की बेकाबू रफ्तार पर भी रोक लगाई जा सकेगी।

इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) के नए नोटिफिकेशन के अनुसार, ज्यादातर सड़कों पर कार के लिए स्पीड लिमिट 60-70km/hr तय की है। जबकि दो पहिया वाहनों (Two Wheeler) के लिए अधिकतम स्पीड लिमिट 50-60km/hr तय की गई है। इसके अलावा बस, टेम्पो और तीन पहिया वाहनों के लिए 40km/hr की अधिकतम स्पीड लिमिट तय कर दी गई है।

Tags

Next Story