Delhi Encounter: बेगमपुर में मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 60 से ज्यादा वारदातों को दे चुका है अंजाम

Delhi Encounter: दिल्ली में एक बार फिर से मुठभेड़ की खबर सामने आई। बेगमपुर इलाके (Begumpur Area) में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पुलिस (Police) और बदमाशों (Criminal) के बीच ताबड़ तोड़ गोलियां (Firing) दागनी शुरू हुई। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार (Two Miscreants Arrested) किया है। इनकी पहचान महेश उर्फ भोली और मोहित उर्फ दीपक के रूप में हुई है। इनके पास हथियार बरामद किए गए है।
ये दोनों दिल्ली में डकैती, छिनैती और हत्या के 60 से ज्यादा मामलों में शामिल थे। दिल्ली के बेगमपुर इलाके में शुक्रवार तड़के गोलीबारी के बाद हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती के मामलों में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इनकी पहचान महेश उर्फ भोली और मोहित उर्फ दीपक के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) ने बताया कि दोनों आरोपी मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए और इन्हें इलाज के लिए निकटतम अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी। पुलिस ने इनके पास से एक मोटरसाइकिल और दो पिस्टल भी बरामद की है। पुलिस उपायुक्त (स्पेशल सेल) संजीव कुमार यादव ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पैर में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद पुलिस अपने हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी। जिसमें कई और वारदातों का खुलासा होने की आशंका है। फिलहाल मुठभेड़ की खबर से इलाके में सनसनी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS