दिल्ली में आतंकी साजिश नाकाम, बब्बर खालसा इंटरनेशनल गुट के दो आतंकवादी गिरफ्तार

दिल्ली में आतंकी साजिश नाकाम, बब्बर खालसा इंटरनेशनल गुट के दो आतंकवादी गिरफ्तार
X
इसके पास भारी मात्रा में हथियार और विफोटक के सामान मिले है। दिल्‍ली पुलिस स्पेश सेल के मुताबिक, इन दोनों आतंकियों का नाम भूपेंद्र उर्फ दिलावर सिंह और कुलवंत सिंह है।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के लिए आज का दिन अच्छा रहा है उनको सोमवार सुबह बड़ी कामयाबी मिली है। सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल और बब्बर खालसा इंटरनेशनल गुट के दो आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान उन दोनों आतंकी को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास भारी मात्रा में हथियार और विफोटक के सामान मिले है। दिल्‍ली पुलिस स्पेश सेल के मुताबिक, इन दोनों आतंकियों का नाम भूपेंद्र उर्फ दिलावर सिंह और कुलवंत सिंह है।

ऐसा लग रहा था कि दिल्ली शहर में आतंक फैसाने के मकसद से दोनों यहां आये थे। पुलिस ने जानकारी दी कि ये दोनों आतंकी पंजाब में भी मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में है। आपकों बता दें कि पिछले कुछ महिनों से दिल्ली आतंकवादियों के निशाने पर है। लेकिन दिल्ली पुलिस की मुश्तैदी और कड़ी सुरक्षा के कारण ये आतंकवादी अपने मनसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे है।

आपको बता दें कि इसे पहले दिल्ली पुलिस ने खालिस्तान संगठन के दो संदिग्ध आतंकी को करनाल रोड से गिरफ्तार किया था। आतंकियों की गिरफ्तारी की खबर से राजधानी में सनसनी फैल गई थी। इनकी पहचान इंदरजीत सिंह और जसपाल सिंह के रूप में हुई थी। इनके ऊपर कई मामले दर्ज थे। इन दोनों ने कलेक्टर कार्यालय की छत पर खालिस्तान का झंडा फहराया था वहीं इन्होंने तिरंगे का भी अपमान किया था।

पुलिस ने दोनों को स्पेशल सेल को सौंपा है वहीं स्पेशल सेल के अधिकारी इन दोनों से सख्ती से पूछताछ कर रही है। स्पेशल सेल के डीसीपी संदीप यादव ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि यह दोनों खालिस्तानी समर्थक दिल्ली में है और किसी वारदात को अंजाम देने वाले है। इसलिए हमने खुफिया सूचना के आधार पर इनको दिल्ली के करनाल रोड से गिरफ्तार किया है। इनके संबंध खालिस्तान जिंदा फोर्स से बताये जा रहे है। साथ ही कई प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े होने का दावा भी कर रहे है।

Tags

Next Story