Delhi : वसंत विहार में दो संदिग्ध बैग मिलने से मचा हड़कंप, जब बम निरोधक दस्ते ने जांच की तो...

Delhi : वसंत विहार में दो संदिग्ध बैग मिलने से मचा हड़कंप, जब बम निरोधक दस्ते ने जांच की तो...
X
देश की राजधानी दिल्ली के वसंत विहार थाना (Vasant Vihar Police Station) क्षेत्र में शनिवार कोएक दुकान के सामने दो संदिग्ध लावारिस बैग (Suspected Unclaimed Bag) मिलने से हड़कंप मच गया। ए-ब्लॉक बाजार में दुकान नंबर-5 के सामने दो संदिग्ध बैग पड़े मिले।

देश की राजधानी दिल्ली के वसंत विहार थाना (Vasant Vihar Police Station) क्षेत्र में शनिवार कोएक दुकान के सामने दो संदिग्ध लावारिस बैग (Suspected Unclaimed Bag) मिलने से हड़कंप मच गया। ए-ब्लॉक बाजार में दुकान नंबर-5 के सामने दो संदिग्ध बैग पड़े मिले। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पीसीआर (PCR) को फोन किया। पुलिस (Delhi Police) ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की।

साथ ही आसपास की दुकानों को खाली कराया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया जब पुलिस और बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) ने बेग की जांच की तो उन्हें कुछ भी संदिग्द नहीं मिला। दोनों बैगों में पुराने कपड़े और कुछ निजी सामान था। पुलिस के मुताबिक उन्हें एक पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें बताया गया था कि वसंत विहार (Vasant Vihar) में ए ब्लॉक मार्केट ( A Block Market) की दुकान नंबर 5 के सामने दो लावारिस संदिग्ध बैग पड़े हैं, जिसे एक विदेशी शख्स दवा खरीदने आया था।

और बैग छोड़कर चला गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ, एसपी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी। आसपास की दुकानों को खाली करा लिया गया और संदिग्ध के बैग के चारों ओर रेत की बोरियां रख दी गईं। इसके बाद बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) को बुलाया गया। बैग की जांच की तो उसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बैग पुराने कपड़ों और निजी सामानों से भरे हुए थे। पुलिस ने बताया कि बैग (BAG) के मालिक की पहचान की जा रही है।

Tags

Next Story