Delhi: पंजाबी बाग में अचानक गिरा निर्माणाधीन पुल, एक मजदूर की नीचे दबने से हुई दर्दनाक मौत

दिल्ली में पंजाबी बाग (Punjabi Bagh) इलाके में मंगलवार को हादसे की खबर सामने आई। यहां रेलवे के एक निर्माणाधीन पुल (Bridge Collapsed) के एक हिस्से के ढह गया। जिससे एक व्यक्ति की मौत (One Dead) हो गई। इस घटना में पुल के गिरने से बुरी तरह कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त (Several Vehicles Damaged) हो गई। पुलिस (Delhi Police) के टीम के साथ ही दमकल विभाग (Fire Brigade) को इस घटना की सूचना दी गई जिसके बाद शव को निकाला गया। वहीं जो लोग घायल हुए है उनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
दिल्ली: पंजाबी बाग में रेलवे के एक निर्माणाधीन पुल के गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2021
पुलिस ने बताया, ''पुल के एक गार्टर के रात में निकलकर गिर जाने से यहां खड़े ट्रक में सो रहे गार्ड की मौत हो गई। FIR दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी।'' pic.twitter.com/AKNp4QPwKv
मृतक की पहचान राम बहादुर (50 साल) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में FIR दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पुल का निर्माण 2014 से अभी तक बंद है। दरअसल, रेलवे का एक पुल गिर जाने से ट्रक में सो रहे गार्ड की मौत हो गई।
वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का रहने वाला था। राम बहादुर पार्किंग वाले ट्रकों में नाइट वॉचमैन का काम करता था। उधर, आपदा प्रबंधन टीम, कैट एम्बुलेंस और एसएचओ पंजाबी बाग मौके पर पहुंचे हैं। दिल्ली दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची थी। पुल के ढहने से एक मजदूर के फंसे होने की आशंका है। दमकल की दो गाड़ियां राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर मौजूद हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS