DU Admission 2022: डीयू में एडमिशन के लिए सोमवार से खुलेगा पोर्टल, जानें दाखिला से लेकर कॉलेज तक की पूरी जानकारियां

दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में एडमिशन (Admission) का इंतजार कर रहे लाखों स्टूडेंट्स (Students) का इंतजार अब खत्म होने वाला है। सोमवार से यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट्स कोर्सेस (Undergraduate Courses) के लिए अपने पोर्टल (Portal) को लॉन्च कर देगा। पोर्टल के लॉन्च होते ही अंडरग्रेजुएट्स कोर्सेस (UG) में एडमिशन की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। 20 अक्टूबर तक एकेडमिक सेशन (Academic Session) शुरू होने की पूरी-पूरी संभावना है।
पहली बार DU में एडमिशन कट ऑफ से नही, बल्कि CUET में मिले मार्क्स के आधार पर हो रहा है। CUET-UG आ रिजल्ट 15 सितम्बर तक आ जाएगा। उससे पहले ही DU अपना कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम पोर्टल यानी कॉमन सीट आवंटन प्रणाली पोर्टल (DU CSAS Portal) लॉन्च कर देगी।
तीन चरणों में पूरी होगी एडमिशन प्रोसेस
इस बार DU की एडमिशन प्रक्रिया (Admission Pocess) थोड़ी अलग होगी, क्योंकि पहली बार पहली बार एडमिशन कट ऑफ से नही, बल्कि CUET में मिले मार्क्स के आधार पर हो रहा है। इस बार एडमिशन प्रक्रिया मुख्यतः तीन चरणों में पूरी होगी-
- सबसे पहले CSAS पोर्टल लॉन्च किया जायेगा। इसपर स्टूडेंट्स अपना रजिस्ट्रेशन (Registration) करके, अपनी पसंद के विषयों और कॉलेजों के कॉम्बिनेशन का चयन कर सकेंगे। यहां स्टूडेंट्स से वन टाइम नॉन-रिफंडेबल फीस भी जमा कराई जाएगी।
- दूसरा प्रोसेस CUET का रिजल्ट आने के बाद बाद शुरू होगा। अगर स्टूडेंट्स अपने चुने हुए कोर्स के लिए योग्य है, तो उस कोर्स और कॉलेज (College) के लिए अप्लाई कर सकता है। स्टूडेंट्स को कोई एक कोर्स और कॉलेज नहीं चुनना, बल्कि वरीयता (Preference) के हिसाब से कई सारे कोर्स और कॉलेज चुनने होंगे। जो वरीयता एक बार सबमिट कर दी जाएगी, बाद में उसमें कोई बदलाव नहीं होगा।
- तीसरे और आखिरी चरण में स्टूडेंट्स को सीट आवटंन (Seat Allotment) किया जाएगा। यह प्रक्रिया कई चरणों में सपन्न की जाएगी। मेरिट के हिसाब से स्टूडेंट्स को सीट मिलेंगी। इसके लिए स्टूडेंट्स को बार-बार मेरिट लिस्ट चेक करनी होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS