दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 15 अगस्त तक के लिए परीक्षाओं काे टाला, जानें क्यों लिया गया फैसला

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 15 अगस्त तक के लिए परीक्षाओं काे टाला, जानें क्यों लिया गया फैसला
X
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 10 जुलाई से ओपन बुक एग्जामिनेशन के माध्यम से परीक्षाएं लेने की घोषणा की थी, जिसका हर स्तर पर विरोध किया जा रहा था।

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर बुधवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सूचना दी है कि 15 अगस्त तक के लिए परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। राजधानी में मामले तेजी से बढ़ रहे है जिसको देखते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यह फैसला लिया है। परीक्षाओं की नई तारीखों की जानकारी जल्द दी जाएगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने हाईकोर्ट में परीक्षाओं से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान इसकी जानकारी दी। यूनिवर्सिटी ने 10 जुलाई से ओपन बुक एग्जामिनेशन के माध्यम से परीक्षाएं लेने की घोषणा की थी, जिसका हर स्तर पर विरोध किया जा रहा था।

छात्रों ने किया विरोध

छात्रों का सबसे ज्यादा विरोध परीक्षा के माध्यम को लेकर था। मॉक टेस्ट में बार-बार भारी गड़बड़ियां सामने आ रही थीं। इसे देखते हुए छात्रों की चिंता थी कि अगर मुख्य परीक्षा के दौरान भी इसी तरह की परेशानी सामने आती है, तो इससे उनका भविष्य खराब हो जाएगा।

ओपन बुक एग्जामिनेशन के माध्यम से परेशान थे छात्र

छात्र लगातार परीक्षाओं को टालने या अन्य दूसरे माध्यम अपनाए जाने का सुझाव दे रहे थे। लेकिन दिल्ली यूनिवर्सिटी ओपन बुक एग्जामिनेशन के माध्यम से परीक्षाएं लेने पर अड़ा हुआ था। यहां तक कि मॉक टेस्ट में असफलता के बाद भी डीन ने यह कहा था कि मॉक टेस्ट का आयोजन गलतियों को समझने और तैयारियों की चेकिंग के लिए ही किया जा रहा है और वे मुख्य परीक्षा के दिन तक इन खामियों को दूर कर लेंगे। लेकिन आरोप है कि मॉक टेस्ट के अंतिम दिन 8 जुलाई तक भी इन खामियों पर काबू नहीं पाया जा सका।

किस माध्यम से होगी परिक्षाएं अभी तय नहीं

अगस्त के बाद परीक्षाएं किस माध्यम से ली जाएंगी, इस पर अभी भी कोई फैसला नहीं लिया गया है। यूजीसी ने परीक्षाएं लेने के माध्यम का फैसला चुनने का अधिकार विश्वविद्यालयों पर ही छोड़ दिया है। वे चाहें तो ऑनलाइन, ऑफलाइन या अन्य तरीके से परीक्षाएं ले सकते हैं।


Tags

Next Story