Delhi Unlock: दिल्ली सरकार का ऐलान- कल से सभी वीकली बाजार खोलने की मंजूरी, CM ने लोगों से की अपील

Delhi Unlock: दिल्ली सरकार का ऐलान- कल से सभी वीकली बाजार खोलने की मंजूरी, CM ने लोगों से की अपील
X
Delhi Unlock: सीएम केजरीवाल ने ट्वीट में कहा कि उनकी सरकार इन बाजारों से जुड़े गरीबों की आजीविका को लेकर चिंतित है और लोगों से अपील की कि सख्ती से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें। उन्होंने कहा कि सोमवार से सभी वीकली बाजार खोले जा रहे हैं। ये गरीब लोग हैं। सरकार उनकी आजीविका को लेकर काफी चिंतित है।

Delhi Unlock दिल्ली में कोरोना वायरस (Delhi Coronavirus) से हालात दिन प्रतिदिन ठीक होते जा रहे है। इसलिए दिल्ली में लगे लॉकडाउन (Lockdown) में हर हफ्ते ढील दी जा रही है। यहां ज्यादातर गतिविधियों को खोल दिया गया है। कुछ गतिविधियों पर पाबंदी जारी है। इस बीच, वीकली बाजार (Weekly Markets) खोलने वालों को सरकार (Delhi Government) ने राहत देते हुए फिर से खोलने की अनुमति दी है। कल से सभी साप्ताहिक बाजार खोल दिए जाएंगे। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने ट्वीट करके दी है। आपको बता दें कि ये वीकली मार्केट्स कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में 19 अप्रैल को लागू लॉकडाउन के कारण बंद कर दिए गए थे। बाद में हर निगम क्षेत्र में एक साप्ताहिक बाजार को कोरोना दिशानिर्देशों (Covid Guidelines) का पालन करने के साथ खोलने की मंजूरी दी गई।

हम गरीबों की आजीविका को लेकर चिंतित: केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट में कहा कि उनकी सरकार इन बाजारों से जुड़े गरीबों की आजीविका को लेकर चिंतित है और लोगों से अपील की कि सख्ती से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें। उन्होंने कहा कि सोमवार से सभी वीकली बाजार खोले जा रहे हैं। ये गरीब लोग हैं। सरकार उनकी आजीविका को लेकर काफी चिंतित है। बहरहाल, हर किसी का स्वास्थ्य एवं जीवन भी महत्वपूर्ण है। मैं हर किसी से अपील करता हूं कि इन बाजारों के खुलने के बाद कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखें।

वीकली बाजारों के लिए बनाए गए नए नियम

ये साप्ताहिक बाजार पास के ग्राउंड्स, स्कूल ग्राउंड में लगाए जा सकते हैं। बाजारों में दुकानदार और खरीदने वालों के लिए आरटीपीसीआर व एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था की गई है। अभी एमसीडी के हर जोन में एक दिन में केवल एक ही साप्ताहिक बाजार चलाने को भी मंजूरी है। दिल्ली में अभी रोड किनारे पर बाजार लगाने की अनुमति नहीं दी गई है। साप्ताहिक बाजार में केवल 50 दुकानदार ही सामान बेच सकते है। डीडीएमए और दिल्ली सरकार के इस फैसले से साप्ताहिक बाजार संगठन को राहत मिलने की उम्मीद है।

Tags

Next Story