दिल्ली में कोरोना के नये मामलों के बीच 6,967 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया टीका, 23 की हालत हुई खराब

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं दिल्ली में पांचवे दिन की कोरोना वैक्सीन भी लोगों को दी गई है। दिल्ली में कोरोना वायरस के औसतन 300 से कम मामले सामने आ रहे हैं। इस तरह से आंकड़े आते रहे तो दिल्ली जल्द ही संक्रमण मुक्त हो जाएगी। वहीं, दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के 197 नये मामले सामने आये। जबकि इस महामारी से 10 और मरीजों की मौत हुई।
इस नये संक्रमण को मिलाकर शहर में संक्रमितों की संख्या की संख्या 6.33 लाख से अधिक हो गई है जबकि मृतक संख्या 10,799 पर पहुंच गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,880 थी जबकि संक्रमण की दर कम होकर 0.26 प्रतिशत हो गई। बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 6,33,739 हो गई है।
दिल्ली में टीकाकरण के पांचवे दिन 86 प्रतिशत कोरोना योद्धा को दिये गये टीके
दिल्ली में कोरोना वैक्सीन अभियान के पांचवें दिन 8,100 कोरोना योद्धाओं को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिनमें से 6,967 यानी 86 प्रतिशत को टीका लगाया गया। इस दौरान कुछ केन्द्रों पर 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया। आधिकारिक आंकड़ों में बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी के 11 जिलों के 81 केन्द्रों पर 8,100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। अधिकारियों ने कहा कि दिनभर में टीके से होने वाले दुष्प्रभाव से संबंधित 23 मामूली और एक गंभीर मामला सामने आया। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एलएनजेपी, राजीव गांधी, राजकीय कैंसर संस्थान और जीटीबी अस्पतालों समेत विभिन्न अस्पतालों में टीकाकरण का 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS