Video: पुलिस स्टेशन में घुसकर युवकों ने हेड कॉन्स्टेबल को जड़े थप्पड़, ...साथी पुलिसकर्मी देखते रहे तमाशा

आम जनता से लेकर वीआईपी (VIP) तक की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस पर होती है, अगर वो अपने ही जवानों की सुरक्षा नहीं कर पाए तो सवालिया निशान लगना तो तय है। कुछ ऐसा ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आनंद विहार थाने ( Anand Vihar Police Station) में हुआ जिसे देख कर हर कोई हैरान रह जाएगा। जहां कुछ लोग वर्दी में एक पुलिसकर्मी की न सिर्फ पिटाई कर रहे हैं, बल्कि उसका वीडियो भी बना रहे हैं।
जो वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Video Viral) हो रहा हैं। इस वीडियो में कुछ लोग पुलिस स्टेशन (Police Station) में ही घुसकर एक पुलिसकर्मी को पीटते नजर आ रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का यह मामला 3 अगस्त का है। हालांकि अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#Delhi: Unknown people thrashed head constable after entering Anand Vihar police station, video went viral pic.twitter.com/Ie6LBIjsdr
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) August 6, 2022
इस वीडियो में देख सकते हैं कि, कुछ लोग पुलिस स्टेशन (Police Station) के अंदर घुसकर एक पुलिसकर्मी की बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं। वहां मौजूद कुछ लोग मोबाइल से इस सबका वीडियो बना रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी माफी भी मांग रहा है, लेकिन फिर भी लोग उसकी पिटाई कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि थाने के अंदर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी भी अपने साथी को पीटने से नहीं बचा सके।
इस वीडियो में लोग जिस पुलिसकर्मी की पिटाई कर रहे हैं। उसका नाम प्रकाश है और वह एक हेड कांस्टेबल (Head Constable) है। वही वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) हरकत में आई हैं और डीसीपी (DCP) ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। डीसीपी ने कहा है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS