Delhi: नशे में धुत पुलिस वाले का वीडियो वायरल, भिखारी को मारने के बाद हाथ जोड़कर मांगी माफी

Delhi: नशे में धुत पुलिस वाले का वीडियो वायरल, भिखारी को मारने के बाद हाथ जोड़कर मांगी माफी
X
बताया जा रहा है कि यह वीडियो आदर्श नगर इलाके का है और पुलिसकर्मी आदर्श नगर थाने में तैनात है। पुलिसकर्मी का नाम जितेंद्र है और वह दिल्ली पुलिस में बतौर एसआई तैनात है।

राजधानी दिल्ली में आदर्श नगर इलाके का सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि एक पुलिसकर्मी से भीख मांगने पर पुलिसकर्मी ने उसे मारा। वहां मौजूद शख्स ने जब उसका वीडियो बनाया तो वह भिखारी से माफी मांगने लगाया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो आदर्श नगर इलाके का है और पुलिसकर्मी आदर्श नगर थाने में तैनात है। पुलिसकर्मी का नाम जितेंद्र है और वह दिल्ली पुलिस में बतौर एसआई तैनात है।

अब आप खुद सोच सकते हैं कि अगर एक पुलिसकर्मी का एक भिखारी के लिए ऐसा रवैया होता तो आम आदमी के लिए उसका रवैया कैसा होगा। वीडियो में शख्स यह भी कहता सुनाई दे रहा है कि उसने एक पार्किंग वाले से शराब की बोतल भी ली है। वीडियो में सफाई दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मी नशे में घुत है।

वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। इससे पहले भी पुलिसकर्मियों के ऐसे चेहरे सामने आये है, जोकि लोगों को प्रताड़ित करते दिखाई दिये है। फिलहाल दिल्ली पुलिस की तरफ से इस वीडियो पर कोई बयान नहीं आया है। लेकिन पुलिस वाले की ऐसी हरकत बहुत शर्मनाक मानी जा रही है। लोगों में पुलिस प्रशासन को लेकर गलत छवी बन रही है।

Tags

Next Story