Video: दिल्ली हिंसा के आरोपी शाहरुख पठान का वीडियो हुआ वायरल, ये हैं पूरा मामला

दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) के आरोपी शाहरुख पठान का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। जिसमें भारी संख्या जुटी भीड़ शाहरुख पठान (Shahrukh Pathan) का स्वागत कर रही है। वहीं शाहरुख भी भीड़ के सामने हाथ मिलाकर उन्हें जवाब दे रहे हैं। आरोपी शाहरुख पठान को मानवीय आधार पर 23 मई को 4 घंटे की पैरोल दी गई थी ताकि वह अपने बीमार पिता से मिल सकें।
कड़कड़डूमा कोर्ट (Karkardooma Court) में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत (Sessions Judge Amitabh Rawat) ने पठान की अर्जी स्वीकार करते हुए पुलिस को आरोपी शाहरुख पठान को उसके पिता से मिलने के लिए चार घंटे की हिरासत में लेने का निर्देश दिया था। इसके बाद पुलिस शाहरुख को उनके घर ले गई। यह वीडियो तब का है।
#WATCH | Accused Shahrukh Pathan, who pointed a gun at a policeman during anti-CAA protests gets a welcome during 4-hour parole on his arrival at his residence on May 23. He got parole to meet his ailing father.
— ANI (@ANI) May 27, 2022
(The viral video has been confirmed by police) pic.twitter.com/Fc5HjuSdy2
दरअसल, आरोपी शाहरुख पठान की ओर से कड़कड़डूमा कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। जिसमें कहा गया कि शाहरुख पठान के पिता को 22 मार्च को सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से उस वक्त उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी।
उनके पिता की तबीयत चिंताजनक है और वह उनके साथ कुछ घंटे बिताना चाहते हैं। आपको बता दें कि साल 2020 में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में दंगे (Delhi Riots) हुए थे। इस दौरान शाहरुख पठान का एक वीडियो सामने आया। जिसमें वह पुलिसकर्मियों की ओर बंदूक तानकर गोलियां चला रहा था। मौजपुर इलाके (Maujpur area) का ये वीडियो काफी वायरल ( Viral Video) हुआ था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS