दिल्ली हिंसा मामला: केजरीवाल सरकार ने 3 लाख के नुकसान पर दिया 750 रुपए का मुआवजा, पीड़ितों ने उठाए सवाल

दिल्ली हिंसा मामला: केजरीवाल सरकार ने 3 लाख के नुकसान पर दिया 750 रुपए का मुआवजा, पीड़ितों ने उठाए सवाल
X
देश की राजधानी दिल्ली में हिंसा में हुए नुकसान पर केजरीवाल सरकार मुआवजा देने वालों के साथ खिलवाड़ करती दिख रही है।

देश की राजधानी दिल्ली में हिंसा में हुए नुकसान पर केजरीवाल सरकार मुआवजा देने वालों के साथ खिलवाड़ करती दिख रही है। गोकुलपुरी इलाके में उस्मान अली का एक रेस्टोरेंट की लागत 3 लाख रुपये थी और सरकार की तरफ से मुआवजे के तौर पर सिर्फ 750 रुपये ही मिले हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके के रहने वाले उस्मान अली ने सरकार की मुआवजा को लेकर आवेदन किया था। जिसमें उसे सरकार की तरफ से सिर्फ 750 रुपये ही दिए गए हैं। जबकि सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया था।

बता दें कि दिल्ली हिंसा मामले में जांच जारी है और मुआवजा लेने वाले भी लाइनों में लगे हैं। मुआवजे की राशि पाकर पीड़ित अपने को सरकार से ठगा हुआ महसूस कर रहे है। उस्मान अली ने बताया कि उसका रेस्टोरेंट 3 लाख की लागत से बना था।

जानकारी के लिए बता दें कि ये कोई मुआवजा मिलने वाला पहला पीड़ित नहीं है। ऐसे तमाम मालमे हैं। जहां पर मुआवजे के नाम पर लोग केजरीवाल सरकार से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्षी दल बीते दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिला। फिलहाल, इस मामले की एसआईटी जांच कर रही है। दंगों में 53 लोगों की मौत हुई थी। कई घरों और दुकानों को जला दिया था। विपक्ष ने कहा कि सरकार सीएए का विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं और युवाओं को फर्जी तरीके से फंसाने की कोशिश में लगी हुई है।

Tags

Next Story