Delhi Violence: पुलिस ने किया खुलासा, दिल्ली हिंसा के लिए विदेश से भेजे गए थे 1.62 करोड़ रुपये

Delhi Violence: दिल्ली में सीएए और एनआरसी को लेकर फरवरी में हिंसा हुई थी। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा है कि दिल्ली में हिंसा के लिए विदेश से 1.62 करोड़ रुपये भेजे गए थे। वहीं इनमें से 1.47 करोड़ रुपये को इन हिंसा में खर्च करने की भी बात सामने आई है।
इन आरोपियों के अकाउंट में आए थे पैसे
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली हिंसा भड़काने के लिए ओमान, यूएई और सऊदी से पैसे भेजे गए थे। जानकारी मिली है कि ये पैसे ताहिर हुसैन, मिरान हैदर, इशरत जहां, शिफा उर-रहमान और खालिद सैफी के अकाउंट में आए थे।
इसके अलावा ये भी जानकारी मिली है कि इशरत जहां के अकाउंट में 5.4 लाख रुपये आए थे। वहीं सबसे ज्यादा पैसे ताहिर हुसैन के अकाउंट में भेजे गए थे। जबकि शफी उर रहमान को कुल 12.88 लाख रुपये मिले थे।
ताहिर ने किया कबूल
बता दें कि ताहिर हुसैन ने दिल्ली हिंसा में अपने जुर्म को कबूल कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में ताहिर हुसैन ने बताया कि खैलिद सैफी ने जनवरी के महीने में उमर खालिद से मिलवाया था और ताहिर से कहा गया था कि वह अपने घर पर बोतल तेजाब और पत्थर जमा कर लें। सैफी ने हिंसा की पूरी तैयारी कर ली थी।
ताहिर हुसैन को हंगामा मचाने के लिए लोग भी दिये गये थे। यह सब प्लान के तहत हो रहा था। खालिद सैफी ने अपने सोर्स की मदद से लोगों को सड़कों पर धरने-प्रदर्शन के लिए जमा किया। खालिद सैफी ने अपनी दोस्त इशरत जहां के साथ मिलकर सबसे पहले शाहीन बाग की तर्ज पर खुरेजी में धरना-प्रदर्शन शुरू कराया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS