Jahangirpuri Violence : जहांगीरपुरी में पूछताछ करने गई पुलिस की टीम पर हुआ पथराव, पुलिस कमिश्नर ने दी चेतावनी

दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में एक बार फिर पथराव हुआ है। इलाके में पुलिस बल पर पथराव की भी खबर है। दरअसल, जहांगीरपुरी में सोमवार को पुलिस एक महिला को पूछताछ के लिए ले गई, जिसके बाद इलाके की अन्य महिलाओं ने इसका विरोध किया और पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस (Delhi Police) सोनू नाम के एक आरोपी को पकड़ने वहां गई थी।
इस दौरान टीम एक महिला से बात कर रही थी कि अचानक ईंट-पत्थर चलने लगे। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इलाके में भारी सुरक्षा बल (Security Force) तैनात कर दिया गया है। पुलिस के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स (Rapid Action Force) को भी तैनात किया गया है। पथराव की ताजा घटना पर, अतिरिक्त डीसीपी ने मीडिया को बताया कि वे स्थिति का जायजा लेने जा रहे हैं।
दिल्ली: हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस तैनात है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2022
अतिरिक्त DCP मयंक बंसल ने इलाके में फिर से पथराव के सवाल पर कहा, "मैं स्थिति देखता हूं।" pic.twitter.com/YyGV9XwCSc
वही जहांगीरपुरी हिंसा मामले पर दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना (Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने अफवाह फैलाने वालों को कड़ा संदेश दिया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। हम सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। हम सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जनता अफवाहों पर ध्यान न दें: दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना pic.twitter.com/2vLJDJdd4F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2022
जनता अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा अमन कमिटी के साथ मिलकर संवेदनशीन इलाकों में शांति रखने का प्रयास किया जा रहा है। किसी भी वर्ग, पंथ, समुदाय और धर्म के लोग अगर दोषी पाए गए खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) ने आगे बताया शोभायात्रा के पिछले हिस्से में जो लोग मौजूद थे उनके साथ वहां पर खड़े लोगों के साथ बहस हो गई जिसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई। इसमें 9 लोग घायल हुए जिनमें 8 पुलिस अधिकारी हैं। मामले में अबतक 23 लोग गिरफ्तार हुए हैं। सोशल मीडिया (Social Media) की वीडियो फूटेज की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS