Video : जान जोखिम में डालकर जांबाज पुलिसकर्मियों ने बचाई मां-बच्चों की जान, चौथी मंजिल पर लगी थी आग

Video : जान जोखिम में डालकर जांबाज पुलिसकर्मियों ने बचाई मां-बच्चों की जान, चौथी मंजिल पर लगी थी आग
X
देश कि राजधानी दिल्ली में स्थित पालम (Palam) के साध नगर इलाके में एक घर में अचानक आग लग गई। जिसके कारण छत पर एक महिला अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ फस गई। और लोगों से मदद की गुहार लगाने लगी। पुलिस और दमकल विभाग (Fire Department) को कॉल किया गया।

देश कि राजधानी दिल्ली में स्थित पालम (Palam) के साध नगर इलाके में एक घर में अचानक आग लग गई। जिसके कारण छत पर एक महिला अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ फस गई। और लोगों से मदद की गुहार लगाने लगी। पुलिस और दमकल विभाग (Fire Department) को कॉल किया गया। लेकिन दमकल की गाड़ी से पहले पालम थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

हेड कांस्टेबल रामनिवास (Ram Niwas) और सिपाही मनोज (Manoj) ने समय की नाजुकता को देखते हुए अपनी जान की बाजी लगा दी। दोनों रस्सी के सहारे ऊपर गए और आग में फंसी नीलम और उसके पांच साल के बेटे और ढाई साल की बेटी को सकुशल बाहर निकाल लिया। इस दौरान सिपाही मनोज को मामूली चोटें आई हैं। इसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा हैं।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि इमारत की चौथी मंजिल पर बने घर में जांबाज पुलिसकर्मी दीवार के सहारे बिना किसी संसाधन के ऊपर पहुंच जाते हैं और आग के बीच फंसे लोगों को बचा लेते हैं। इस तरह अपने जिले के जवानों की वीरता को देख दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज (South West District DCP Manoj) ने कहा हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।

डीसीपी मनोज (DCP Manoj) ने आगे कहा कि जिस तरह से हेड कांस्टेबल राम निवास और कांस्टेबल मनोज ने साहसी काम करके 3 लोगों की जान बचाई है, इसके लिए उन्हें दिल्ली पुलिस पुरस्कृत करेगी। वही हेड कांस्टेबल रामनिवास और कांस्टेबल मनोज ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य था, जिसे हमने पूरा किया है। सूचना मिलते ही हम बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचे और किसी तरह पडोसी की छत से आग की लपटों से घिरे घर की चौथी मंजिल पर पहुंच गए और फंसे लोगों को निकालने में सफल रहे। यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है।

उन्होंने कहा हमारे वरिष्ठ अधिकारी हमेशा हम सभी को प्रेरित करते रहते हैं, जिसके परिणामस्वरूप हमने आग में फंसे लोगों को बचाया। वही आग में फसी नीलम (neelam) ने बताया कि उनके पति गौर शंकर एयरपोर्ट पर काम करते हैं। आग लगने के समय वह अपने दो बच्चों के साथ घर पर अकेली थी। देखते ही देखते इमारत में धुआं भरने लगा। उन्होंने पुलिस (Delhi Police) को फोन किया। कुछ ही देर में पुलिस यहां आ गई और हमें बचा लिया।

Tags

Next Story