दिल्ली में छाया जल संकट, इन इलाकों में आज नहीं आएगा पानी

दिल्ली में छाया जल संकट, इन इलाकों में आज नहीं आएगा पानी
X
दिल्ली के मध्य और उत्तर पूर्वी क्षेत्रों (Central and North Eastern regions) के कई हिस्सों में आज जलापूर्ति बाधित (Water supply disrupted) रहेगी। दरअसल भूमिगत जलाशय (underground reservoir) की सफाई के चलते इन हिस्सों में रहने वाले लोगों को जल आपूर्ति का सामना करना पड़ सकता है।

दिल्ली के मध्य और उत्तर पूर्वी क्षेत्रों (Central and North Eastern regions) के कई हिस्सों में आज जलापूर्ति बाधित (Water supply disrupted) रहेगी। दरअसल भूमिगत जलाशय (underground reservoir) की सफाई के चलते इन हिस्सों में रहने वाले लोगों को जल आपूर्ति का सामना करना पड़ सकता है।

दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) ने जानकारी देते हुए बताया कि भूमिगत जलाशयों (Underground reservoirs) में सालाना सफाई का काम चल रहा है, जल बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर, बलबीर नगर, गोरख पार्क, कबीर नगर, ज्योति कॉलोनी, शिवाजी पार्क, रोहताथ नगर, चंदर लोक, गोकुलपुर, अशोक नगर, मीत नगर, गोकलपुरी, दुर्गापुरी, न्यू मॉडर्न शाहदरा, नाथू कॉलोनी, मानसरोवर पार्क, राम नगर, भगवानपुर खेड़ा और आसपास के क्षेत्र।

मुखर्जी नगर (Mukherjee Nagar), मादीपुर, विपिन गार्डन, विपिन गार्डन एक्सटेंशन (Vipin Garden Extension), सिद्धार्थ एन्क्लेव, जैन रोड, भगवती गार्डन, रामा पार्क, पीपल रोड, एल एक्सटेंशन, एमएस ब्लॉक, लक्ष्मी विहार, शीशा गौड़म रोड, डीके रोड, पी ब्लॉक, पीयू ब्लॉक, एस ब्लॉक, सैनिक एन्क्लेव, रेखा एन्क्लेव, 760 एलआईजी पॉकेट3, सेक्टर-14, (360+864) पॉकेट-2, सेक्टर-14, डीबी-ब्लॉक, एलआईजी, हरि नगर सराय काले खां गांव में जलापूर्ति बाधित किया जाएगा।

इसी के साथ हिंदू राव अस्पताल, सेंट स्टीफन अस्पताल और तीरथ राम अस्पताल, पुरानी दिल्ली, चांदनी चौक, लाहौरी गेट,नया बाजार, पीली कोठी, कश्मीरी गेट, मोरी गेट, राजपुर रोड समेत मध्य दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में जलापूर्ति बाधित रहेगी। दिल्ली में आज जलापूर्ति बाधित होने की सूचना के साथ ही दिल्ली जल बोर्ड ने पानी के टैंकरों (Water tankers) की आपूर्ति के लिए टोल फ्री नंबर भी दिए हैं। लोग पानी के टैंकर के लिए केंद्रीय नियंत्रण कक्ष (Central control room ) से फोन नंबर 1216. 1800117118 पर संपर्क कर सकते हैं।

Tags

Next Story