Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में होगी पानी की किल्लत, दो दिन नहीं आएगा पानी, जानें आपका इलाका तो नहीं शामिल

Delhi Water Supply: राजधानी दिल्ली में लोगों को जहां ठंड और कोहरे की मार का सामना करना पड़ रहा है वहीं अब दिल्ली वालों को कुछ दिनों के लिए पानी की किल्लत का सामना भी करना पड़ेगा। दिल्ली के कुछ इलाकों में अभी से ही पानी की किल्लत शुरू भी हो गई है। जिसके चलते दिल्ली जल बोर्ड ने इन इलाकों में लोगों को जरूरत के हिसाब से पर्याप्त मात्रा में पानी जमा करने की सलाह दी है। इसके साथ ही अगर फिर पानी की किल्लत होती है, तो दिल्ली जल बोर्ड को इसकी सूचना दे सकते है। जल बोर्ड के अनुसार सुविधा के लिए पानी का टैंकर मुहैया कराने का प्रावधान है।
इसको लेकर दिल्ली जल बोर्ड की ओर से एक सूचना जारी की है। जारी सूचना के मुताबिक 21 और 22 दिसंबर को राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की किल्लत रहेगी। अपनी सूचना में दिल्ली जल बोर्ड ने उन इलाकों की सूची भी जारी की है, जहां पानी की कमी रहने वाली है। बोर्ड ने कहा है कि भूमिगत जलाशय और बूस्टर पम्पिंग स्टेशन को फ्लश करने के वार्षिक कार्यक्रम के कारण बुधवार और गुरुवार को पानी की कमी रहेगी। स्थानीय निवासियों को सलाह दी जाती है कि वह आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में अपने घरों में पानी पहले से जमा कर लें। इसके साथ जरूर पड़ने पर जल बोर्ड को सूचित किया जाता है, तो पानी का टैंकर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
दिल्ली इन इलाकों में रहेगी पानी की कमी
दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी किल्लत रहेगी। इसको लेकर दिल्ली जल बोर्ड ने पहले से ही लोगों को आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में अपने घरों में पानी पहले से जमा करने की सलाह दी है। इसके साथ दिल्ली जल बोर्ड ने उन इलाकों की सूची भी जारी की है, जहां पानी की किल्लत रहने वाली है।
दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, चित्रा विहार, निर्माण विहार, प्रीत विहार, शकरपुर, लक्ष्मी नगर, पटपड़ गंज सोसायटी क्षेत्र, पूर्व और पश्चिम विनोद नगर, विवेक विहार फेस 1 और और II, जनता कॉलोनी, झिलमिल, शिवम एन्क्लेव, बीपी स्टेशन, पॉकेट 1, 2 और 3, मयूर विहार फेस 1, गीता कॉलोनी, डी एंड ई-ब्लॉक-सीआर पार्क, हेमकुंट कॉलोनी, बी-ब्लॉक कालकाजी, मोतिया खान, डीडीए फ्लैट्स, बापा नगर, टैंक रोड, देव नगर, रेगर पुरा, इंद्रलोक क्षेत्र, चंद्रशेखर आजाद कॉलोनी के साथ ही उसके आस-पास के इलाके, ऑ-ब्लॉक, पश्चिम पटेल नगर क्षेत्र, वाल्मीकि मंदिर क्षेत्र और कई इलाके शामिल हैं। पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS