Delhi: कार के स्पीकरों में छिपा हथियारों की खेप जब्त, 25 पिस्टल और 50 कारतूस बरामद

Delhi: कार के स्पीकरों में छिपा हथियारों की खेप जब्त, 25 पिस्टल और 50 कारतूस बरामद
X
दिल्ली स्पेशल सेल (Delhi Special Cell) ने हथियारों के एक सौदागर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 25 पिस्टल, 50 कारतूस और दो एक्स्ट्रा मैगजीन बरामद की हैं। आरोपी अमृतसर पंजाब का रहने वाला है। वह लॉरेंस बिश्नोई को भी हथियार सप्लाई कर चुका है।

दिल्ली स्पेशल सेल (Delhi Special Cell) ने हथियारों के एक सौदागर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 25 पिस्टल, 50 कारतूस और दो एक्स्ट्रा मैगजीन (Extra Magazine) बरामद की हैं। आरोपी का नाम मुकुंद सिंह बताया गया है। वह अमृतसर (Amritsar) पंजाब (Punjab) का रहने वाला है। पुलिस से बचने के लिये इसने कार के बूट स्पेस और स्पीकर में हथियार छिपाने के लिए स्पेशल जगह बनाई हुई थी। पूछताछ में पता चला कि गत छह महीनों से वह दिल्ली और पंजाब के बदमाशों को हथियार सप्लाई करने में लगा था।

ये है पूरा मामला

स्पेशल सीपी हरगोविंद सिंह धालीवाल ने बताया कि एक इनपूट मिला था कि हथियार सप्लायर रात आठ से नौ बजे के बीच अल्टो कार में सवार होकर सराय काले खां बस टर्मिनल के पास आएगा। पुलिस ने ट्रैप लगा रात करीब सवा नौ बजे इंद्रप्रस्थ पार्क की ओर सड़क किनारे खड़ी कार को ट्रेस कर लिया। कार की तलाशी में हथियार बरामद हुये। आरोपी दसवीं तक पढ़ा है। करीब दो साल पहले वह पंजाब के दिलप्रीत सिंह के संपर्क में आया था।

लॉरेंस बिश्नोई को कर चुका है हथियार सप्लाई

सालभर पहले दिलप्रीत अमेरिका चला गया। लेकिन दोनों का संपर्क बना रहा। उसने मुकुंद को हथियार सप्लाई के धंधे में शामिल होने के लिये मोटी कमाई का प्रलोभन दिया। मुकुंद इसके लिये राजी हो गया। दिलप्रीत ने ही उसे मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में स्थित अवैध हथियार निर्माता की जानकारी मुहैया करवाई। मुकुंद ने बुरहानपुर से हथियार खरीद दिलप्रीत सिंह और मन्नू के संपर्क में रहने वाले लोगों को सप्लाई करने शुरू कर दिये। जांच में पता चला कि आरोपी लॉरेंस बिश्नोई व काला जठेडी गैंग को भी हथियार सप्लाई कर चुका है।

ये भी पढ़ें...Delhi: Loan App से 2,000 लोगों से 350 करोड़ की ठगी, स्पेशल सेल की IFSO ने 6 को दबोचा

Tags

Next Story