Delhi Weather: मौसम ने बदली करवट, तेज हवा के साथ हुई बारिश, लोगों को गर्मी से राहत

Delhi Weather: मौसम ने बदली करवट, तेज हवा के साथ हुई बारिश, लोगों को गर्मी से राहत
X
Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। लंबे इंतजार के बाद दिल्ली में बारिश ने लोगों को राहत देने का काम किया है। आज यानी शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे से दिल्ली में बारिश हो रही है।

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। लंबे इंतजार के बाद बारिश ने लोगों को राहत दिया है। आज यानी शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे से दिल्ली में बारिश हो रही है। इससे तापमान में गिरावट देखने को मिली है। मौसम विभाग ने पहले ही बता दिया था कि आज से अगले 4 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है। ऐसे में बारिश की गतिविधि ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दिया। करीब एक सप्ताह से दिल्ली के लोग चिलचिलाती धूप से परेशान थे। लोगों को मानसून का इंतजार था, ताकि मानसून की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल सके।

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में 19 जून तक हल्की से मध्यम तक बारिश हो सकती है। इससे साफ है कि अगले 2-3 दिनों तक दिल्ली का पारा नीचे ही रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 38-39 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री तक रहने वाला है। इसके साथ ही 18-19 जून को हल्की बारिश के साथ 30-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।

दिल्ली समेत यूपी और हरियाणा में भी बारिश के आसार

मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बताया कि दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के लोगों को आज और अगले 3 दिनों तक गर्मी से राहत मिलेगी। आज दिल्ली में हल्की बारिश के साथ तापमान (Temperature) में भी गिरावट देखने को मिली है। विभाग ने बताया कि 19 जून तक दिल्ली के अलावा हरियाणा और बिहार में भी बारिश की गतिविधि देखने को मिल सकती है। हालांकि तटीय क्षेत्र के कई स्थानों पर गंभीर लू की स्थिति भी बनी रहेगी। बिहार के भी कुछ स्थानों पर 3 दिनों तक लू चलने की संभावना है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी एक-एक दिन और पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश में दो-दो दिन लू का असर देखा जाएगा।

ये भी पढ़ें...Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में बारिश के आसार, अगले 3 दिन बारिश की संभावना

Tags

Next Story