Delhi Weather: दिल्ली में जून की शुरुआत सुहाने मौसम के साथ, बारिश का अलर्ट जारी

Delhi Weather: दिल्ली में जून की शुरुआत सुहाने मौसम के साथ, बारिश का अलर्ट जारी
X
Delhi Weather Update: बारिश और आंधी के वजह से दिल्ली का मौसम अचानक बदल गया है। दिल्ली में इन दिनों लोग बिना AC और COOLER के भी ठंडे मौसम का लुफ्त उठा रहे हैं। आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में कैसा रहेगा राजधानी का मौसम...

Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में मौसम अचानक बदल गया है जिसके वजह से जून के महीने में लोग सर्दी का एहसास कर रहे है। दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भारी बारिश के बाद गर्मी में सर्दी का अहसास हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से तेज हवा और अब बारिश के वजह से दिल्ली के तापमान में लगभग 6 डिग्री तक कमी आई है। इसको देखते हुए बुधवार को आईएमडी ने दिल्ली में येलो अलर्ट जारी कर दिया।

मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है, जिसके बाद पूरे दिन काले बादल छाए रहेंगे। वहीं, दिल्ली में 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने की भी संभावना है। इसको देखते हुए कहा गया है कि जून के पहले सप्ताह में लू चलने की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल बारिश होने की संभावना जाहिर की गई है। आज राज्य का अधिकतम तापमान 35 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार फिलहाल एक सप्ताह तक दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिलती दिख रही है।

बता दें कि 30 मई को दिल्ली की अधिकतम तापमान 40 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया, जिसमें अगले दिन 5 डिग्री का गिरावट देखने को मिली। इसका मुख्य कारण तेज गति से चल रही हवाएं और बारिश है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री दर्ज किया गया जो यहां के सामान्य तापमान से 8 डिग्री कम है। वहीं, बुधवार को भी तापमान में 6 डिग्री की कमी दर्ज की गई।

वेदर एजेंसी का अनुमान 7 जून तक 40 डिग्री पहुंच सकता है तापमान

मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली में गर्मी फिर से बढ़ जाएगी, जिसका सबसे बड़ा कारण है कि कल के बाद से दिल्ली में आंधी और बारिश की संभावना नहीं है। इसी कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि जून के पहले सप्ताह के बाद दिल्ली में फिर से गर्मी दस्तक देगी।

Also Read : पूर्वी दिल्ली में गला रेत मां - बेटी की हत्या, अपराधी फरार, जांच में जुटी पुलिस

Tags

Next Story