Delhi Weather Updates: अगले दो दिनों तक घने कोहरे की चपेट में रहेगी दिल्ली, यातायात पर पड़ सकता है असर

(Delhi Weather Updates:) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जानकारी देते हुये कहा कि दिल्ली के कई हिस्सों में रविवार को घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता कम हो गई जिससे यातायात प्रभावित हुआ। दिल्ली में कड़ाके की सर्दी बढ़ने से घने कोहरा भी छाया रहा। जिसके कारण लोगों को अपने गंतव्य स्थल पर जाने में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा। आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को हुई बारिश की वजह से हवा में नमी बढ़ी, जिससे दिल्ली के कई हिस्सों में 'घना' कोहरा छाया रहा।
आईएमडी ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला ने सुबह दृश्यता 200 मीटर दर्ज की। श्रीवास्तव ने कहा कि पालम मौसम केन्द्र में घने कोहरे से दृश्यता 100 मीटर रह गई। उन्होंने बताया कि अगले दो दिन में 'मध्यम से घना कोहरा' छाए रहने का अनुमान है। दिल्ली के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हल्की बारिश हुई और पारा कुछ डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया। रविवार को न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सोमवार को हवा की दिशा उत्तरपश्चिम होने के साथ तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने का पूर्वानुमान है। यह हवा बर्फीले पश्चिमी हिमालय से मैदानी इलाकों की तरफ बह रही हैं। आईएमडी ने बताया कि जब दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच हो तो कोहरा 'बेहद घना', जब यह 51 से 200 मीटर के बीच हो तो कोहरा 'घना' होता है। वहीं दृश्यता जब 201 से 500 मीटर के बीच हो तो कोहरा 'मध्यम' होता है और जब दृश्यता 501 से 1,000 मीटर के बीच हो तो कोहरा 'आंशिक' होता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS