कोरोना संकट : वीकेंड कर्फ्यू के दौरान भी चलेंगी मेट्रो, जानिए कहां मिलेगी अनुमति और कहां रहेगा प्रतिबंध

देशभर में कोरोना (corona virus) एक बार फिर कोहराम मचा रखा है। इसको देखते हुआ कई राज्यों में पाबंदिया लगाई गयी है। इसी बीच राष्ट्रीय राजधानी में भी नाइट के साथ वीकेंड कर्फ्यू (weekend curfew) लागू हो चुका है। दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार को रात 10 बजे से शुरू होकर सोमवार को सुबह 5 बजे खत्म होगा।
यह फैसला मंगलवार को उपराज्यपाल (lieutenant governor) की अध्यक्षता में हुई डीडीएमए (Delhi Disaster Management Authority) की बैठक में लिया गया था, जिसके बारे में बुधवार को विस्तृत जानकारी दी गई। वही दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने बुधवार को कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, कोविड को फैलने से रोकने के लिए सप्ताहांत (8-9 जनवरी) के लिए कर्फ्यू लगाया गया है।
As per the latest guidelines issued by the DDMA, curfew has been imposed for coming weekend i.e, on 8th and 9th January 2022 for the containment of Covid-19. Metro trains will be available at a frequency of 15 minutes on the Yellow Line and Blue Line.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) January 5, 2022
डीएमआरसी (DMRC) ने कहा दिल्ली मेट्रो नेटवर्क (Delhi Metro Network) की विभिन्न लाइनों पर सप्ताहांत के कर्फ्यू के दौरान भी ट्रेनें चलेंगी। ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी अलग-अलग होगी। डीएमआरसी (DMRC) के अधिकारी ने कहा सप्ताहांत पर कर्फ्यू के दौरान येलो लाइन (हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली) और ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) पर ट्रेन की फ्रीक्वेंसी 15 मिनट होगी।
उन्होंने कहा बाकि अन्य सभी लाइनों पर ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी 20 मिनट रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार से शुक्रवार तक मेट्रो ट्रेन (metro train) सेवा सामान्य रूप से संचालित होगी। उन्होंने आगे कहा ताजा गाइडलाइंस (Guidelines) के मुताबिक मेट्रो ट्रेनों (metro train) में सभी सीटों पर बैठने की अनुमति है, लेकिन खड़े होने की इजाजत नहीं है। ट्रेनों और स्टेशनों (trains and stations) में यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध जारी रहेगा और प्रत्येक कोच में 50 यात्रियों की अनुमति होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS