दिल्ली वासियों को मिली पाबंदियों से राहत, खत्म हुआ वीकेंड कर्फ्यू, शादी समारोह में 200 लोग शामिल होने की मिली इजाजत

दिल्ली में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का प्रकोप कम होने लगा है। इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कुछ पाबंदियां को हटाने का फैसला किया है। गुरूवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) ने सप्ताहांत के कर्फ्यू (Weekend Curfew) को खत्म करने का फैसला किया है।
इसके साथ ही दिल्ली भर में दुकानें खोलने के लिए ऑड-ईवन (Odd-Even) की शर्त भी हटा दी गई है। जबकि रात का कर्फ्यू (Night Curfew) जारी रहेगा। सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। शादी समारोह में 200 लोगों के शामिल होने पर भी छूट मिलेगी।
वहीं दिल्ली में सरकारी दफ्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। इसके अलावा डीडीएमए (DDMA) के अधिकारियों ने कहा कि, दिल्ली में स्कूल खोलने पर सहमति नहीं है, इस पर डीडीएमए (DDMA) की अगली बैठक में चर्चा होगी। हाल ही में 16 हजार से अधिक अभिभावकों ने हस्ताक्षर अभियान के तहत शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को पत्र भेजा था कि स्कूल खोले जाएं और सिसोदिया ने भी सहमति जताई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS