Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में दूसरे दिन भी वीकेंड कर्फ्यू लागू, पुलिस ने बढ़ाई गश्त

Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में दूसरे दिन भी वीकेंड कर्फ्यू लागू, पुलिस ने बढ़ाई गश्त
X
Delhi Weekend Curfew: दिल्ली के पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने वीकेंड कर्फ्यू आदेशों के क्रियान्वयन का जायजा लेने के लिए अक्षरधाम, गाजीपुर क्रॉसिंग, एनएच-24 आनंद विहार, जगतपुरी, कृष्णा नगर, न्यू उस्मानपुर, सिग्नेचर ब्रिज, मजनू का टीला, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, राजघाट और तिलक मार्ग सहित शहर के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया। क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान, पुलिस प्रमुख ने कर्मियों को वीकेंड कर्फ्यू निर्देशों को पूरी तरह से लागू करने के लिए कहा।

Delhi Weekend Curfew राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए दूसरे दिन भी वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) लागू है। ये वीकेंड कर्फ्यू के दौरान पुलिसकर्मी (Delhi Police) मिंटो रोड पर वाहनों की जांच कर रहे हैं। राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तीव्र वृद्धि के मद्देनजर दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने द्वारा लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू के दूसरे दिन रविवार को दिल्ली पुलिस ने शहर भर में गश्त बढ़ाई। अधिकारियों ने बताया कि शहर में जगह-जगह जांच चौकियां बनाई गई हैं और सुरक्षाकर्मी आवाजाही पास की जांच कर रहे हैं। गैर-जरूरी सेवाओं में लगे व्यक्तियों को आवाजाही की इजाजत नहीं है।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने लिया जायजा

दिल्ली के पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने वीकेंड कर्फ्यू आदेशों के क्रियान्वयन का जायजा लेने के लिए अक्षरधाम, गाजीपुर क्रॉसिंग, एनएच-24 आनंद विहार, जगतपुरी, कृष्णा नगर, न्यू उस्मानपुर, सिग्नेचर ब्रिज, मजनू का टीला, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, राजघाट और तिलक मार्ग सहित शहर के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया। क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान, पुलिस प्रमुख ने कर्मियों को वीकेंड कर्फ्यू निर्देशों को पूरी तरह से लागू करने के लिए कहा। पुलिस आयुक्त ने इस बात पर भी जोर दिया कि जरूरतमंद और अनिवार्य काम के लिए निकले लोगों से दयापूर्वक व्यवहार किया जाना चाहिए और उनकी आवाजाही को सुगम बनाया जाना चाहिए। इस बीच, दिल्ली में बाजार आज सूने नजर आए और महज जरूरी सामान बेचने वाली चंद दुकानें खुलीं।

अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि कोरोना के चलते आज और कल दिल्ली में कर्फ्यू लागू है। कृपया, उसका पालन कीजिए। साथ मिलकर हमें कोरोना को हराना है। दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि सभी जिला पुलिस उपायुक्त क्षेत्र में हैं। जरूरी वस्तुओं एवं सेवाओं की आवाजाही करने दी जा रही है। हमने लोगों को कर्फ्यू के बारे में अवगत कराने के लिए चौकियों एवं आवासीय कॉलोनियों के द्वारों पर बैनर लगाए हैं तथा लोगों को अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने को कहा है। उन्होंने कहा कि हम कोविड हेल्पलाइन की निगरानी और आवाजाही पास हासिल करने में मुश्किलों का सामना कर रहे लोगों की मदद भी कर रहे हैं।

Tags

Next Story