Delhi : जहांगीरपुरी में जब चला अवैध निर्माण पर MCD का बुलडोजर, इन तस्वीरों में देखें कैसा था मंजर

Delhi : जहांगीरपुरी में जब चला अवैध निर्माण पर MCD का बुलडोजर, इन तस्वीरों में देखें कैसा था मंजर
X
देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में बुधवार की सुबह विवादित क्षेत्र में अवैध निर्माण पर बुलडोजर (Bulldozer) आने से हलचल मच गई। हालांकि एक दिन पहले ही उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North Delhi Municipal Corporation) ने स्पष्ट कर दिया था कि जहांगीरपुरी में बुधवार सुबह अवैध निर्माण (Illegal Construction) पर कार्रवाई की जाएगी।

देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में बुधवार की सुबह विवादित क्षेत्र में अवैध निर्माण पर बुलडोजर (Bulldozer) आने से हलचल मच गई। हालांकि एक दिन पहले ही उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North Delhi Municipal Corporation) ने स्पष्ट कर दिया था कि जहांगीरपुरी में बुधवार सुबह अवैध निर्माण (Illegal Construction) पर कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए निगम ने 400 सुरक्षा बलों की भी मांग की थी।


सुबह तक वहां बड़ी संख्या में सुरक्षा बल ( Security Force) तैनात कर दिए गए थे। 8 से 9 बुलडोजर (Bulldozer) भी पहुंच गए और अवैध निर्माण पर कार्रवाई शुरू कर दी गई। भारी सुरक्षा बल को मौजूदगी में प्रशासन ने कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया।


इसी बीच अचानक से सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया बुलडोजर अभियान पर रोकथाम कर दी गई।


कोर्ट ने आदेश में अवैध निर्माण को गिराने की कार्रवाई रोकने की बात कही थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नॉर्थ एमसीडी (NORTH MCD) के मेयर राजा इकबाल सिंह (Raja Iqbal Singh) ने कहा कि कोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा, अगर बुलडोजर हटाने का आदेश मिलता है तो उसे तुरंत हटाया जाएगा।


इकबाल सिंह ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद जहांगीर पुरी में अवैध निर्माण को गिराने पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि मीडिया के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश की जानकारी मिली जिसके बाद कार्रवाई रोक दी गई है।


मेयर ने कहा कि हम आगे की कार्रवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट (SUPREME COURT) के आदेश का इंतजार करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह एक रूटीन कार्रवाई थी, किसी को चिह्नित कर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जो कि अतिक्रमण था, उसे हटा दिया गया है।

Tags

Next Story