लव जिहाद : धर्म छिपाकर विधवा महिला के से की शादी, फिर साथियों संग बनाया हवस का शिकार, ऐसे हुई थी कहानी की शुरुआत

लव जिहाद : धर्म छिपाकर विधवा महिला के से की शादी, फिर साथियों संग बनाया हवस का शिकार, ऐसे हुई थी कहानी की शुरुआत
X
छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) की एक विधवा महिला के साथ दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सामूहिक दुष्कर्म (gang rape) का मामला सामने आया है। गुरुवार को तीन लोगों ने जबरन उसके घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया।

छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) की एक विधवा महिला के साथ दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सामूहिक दुष्कर्म (gang rape) का मामला सामने आया है। गुरुवार को तीन लोगों ने जबरन उसके घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपित ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। घटना के बाद आरोपी धमकी देकर फरार हो गया। पीड़िता ने किसी तरह मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसके घर पर बाहर से ताला लगा हुआ था।

पुलिस ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो महिला फर्श पर नग्न अवस्था में मिली। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराने के बाद सामूहिक दुष्कर्म, बंधक बनाकर मारने व जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने इसी साल 29 अक्टूबर को दानिश राणा उर्फ ईनाम (danish rana alias inam) पर ब्लैकमेल करने, रेप करने और धर्म छुपाकर उससे शादी करने का आरोप लगाया था।

इस संबंध में बुराड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया है। अब फिर महिला ने इनाम के बहाने वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक मूल रूप से छत्तीसगढ़ की रहने वाली कविता (40) (बदला हुआ नाम) बुराड़ी इलाके में ईमाम नाम के शख्स के घर में रहती है। साल 2017 में शालू के पति की मौत हो गई थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ में ही उसकी मुलाकात दिनेश राणा नाम के शख्स से हुई।

दिनेश ने साल 2019 में नहाते समय शालू (shalu) का अश्लील वीडियो (porn videos) बनाया था। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को ब्लैकमेल कर रंगदारी वसूलना शुरू कर दिया। साल 2020 में आरोपी पीड़िता को धमकी देकर बिलासपुर (bilaspur ) के एक होटल में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने अप्रैल 2021 तक पीड़िता से साढ़े आठ लाख रुपये सात लाख रुपये के जेवरात हड़प लिए।

दिनेश के कहने पर अप्रैल में शालू दिल्ली आई थी। यहां दिनेश ने उसे अपने एक घर में रखा। यहां पहुंचने पर शालू को पता चला कि दिनेश हिंदू नहीं है। उसका नाम दानिश राणा उर्फ ईनाम (danish rana alias inam) है। शालू (shalu) का आरोप है कि उसने उससे जबरन शादी की।

इसके बाद उन्हें जानबूझकर बीफ भी दिया गया। 18 अक्टूबर को उसके दोस्तों ने दिनेश के साथ दुष्कर्म (gang rape) करने की कोशिश की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस (delhi police) ने 29 अक्टूबर को मामला दर्ज किया था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story