Wine Home Delivery: अब घर बैठे मोबाइल ऐप या ऑनलाइन पोर्टल पर ऑर्डर कर सकते हैं शराब, दिल्ली सरकार ने दी होम डिलीवरी की इजाजत

Wine Home Delivery: अब घर बैठे मोबाइल ऐप या ऑनलाइन पोर्टल पर ऑर्डर कर सकते हैं शराब, दिल्ली सरकार ने दी होम डिलीवरी की इजाजत
X
Delhi Wine Home Delivery: दिल्ली आबकारी (संशोधन) नियम 2021 के अनुसार, एल-13 लाइसेंस धारकों को लोगों के घर तक शराब पहुंचाने की अनुमति होगी। अधिसूचना में कहा गया कि लाइसेंसधारक केवल मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से ऑर्डर मिलने पर ही घरों में शराब की डिलीवरी करेगा और किसी भी छात्रावास, कार्यालय और संस्थान को कोई डिलीवरी नहीं की जाएगी।

Delhi Wine Home Delivery दिल्ली में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को रोकने के लिए शराब की दुकानें (Wine Shops) बंद की गई थी। ताकि दुकानों पर भीड़ न हो और संक्रमण का फैलाव न हो सके। लेकिन दिल्ली सरकार (Delhi Government) के राजस्व में हर रोज घाटा हो रहा था। जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब दिल्ली में भी शराब की होम डिलीवरी शुरू हो गई है। मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल (Mobile APP and Web Portal) के जरिए शराब की होम डिलीवरी करने की इजाजत दे दी है।

दिल्ली आबकारी (संशोधन) नियम 2021 के अनुसार, एल-13 लाइसेंस धारकों को लोगों के घर तक शराब पहुंचाने की अनुमति होगी। अधिसूचना में कहा गया कि लाइसेंसधारक केवल मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से ऑर्डर मिलने पर ही घरों में शराब की डिलीवरी करेगा और किसी भी छात्रावास, कार्यालय और संस्थान को कोई डिलीवरी नहीं की जाएगी। हालांकि, इससे पहले भी शराब की होम डिलीवरी की इजाजत थी, लेकिन ई-मेल या फैक्स के जरिए ऑर्डर मिलने के बाद ही लाइसेंसधारक शराब पहुंचा सकते थे।

अब मोबाइल ऐप या ऑनलाइन पोर्टल से ऑर्डर करने पर शराब की होम डिलीवरी मिलेगी। इसका मतलब यह नहीं है कि सभी शराब की दुकानों को तुरंत होम डिलीवरी करने के लिए अधिकृत किया जाएगा। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब की होम डिलीवरी शुरू की थी. इसके पीछे सरकारों का तर्क है कि इस फैसले से कोरोना काल में शराब की दुकानों पर भीड़ इकट्ठा नहीं होगी।

Tags

Next Story